ताजा समाचारहरियाणा

Haryana News: हरियाणा में बादली हलके के 3 गांव झज्जर तहसील में होंगे शिफ्ट, कैबिनेट सब-कमेटी की बैठक में रखा जाएगा प्रस्ताव

Haryana News: हरियाणा में बादली हलके के अंतर्गत आने वाले 3 गांव भिंडवास, बिलोचपुर व शाहजहांपुर को मातनहेल तहसील से शिफ्ट करके झज्जर तहसील के अंतर्गत लाया जाएगा। चुनावों के चलते यह मामला लटकता चला आ रहा था।

Haryana News: हरियाणा में बादली हलके के अंतर्गत आने वाले 3 गांव भिंडवास, बिलोचपुर व शाहजहांपुर को मातनहेल तहसील से शिफ्ट करके झज्जर तहसील के अंतर्गत लाया जाएगा। चुनावों के चलते यह मामला लटकता चला आ रहा था।

अब प्रदेश की सीमाओं में बदलाव के लिए कृष्ण लाल पंवार की अध्यक्षता वाली कैबिनेट सब-कमेटी की बैठक में इन गांवों को शिफ्ट करने का प्रस्ताव रखा जाएगा। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री विपुल गोयल ने विधानसभा में बताया कि कैबिनेट सब-कमेटी की ओर से इस संदर्भ में झज्जर जिला प्रशासन से रिपोर्ट भी मांगी गई है।

बादली विधायक कुलदीप वत्स ने यह मुद्दा उठाते हुए कहा कि ये तीनों गांव झज्जर जिला मुख्यालय के नजदीक हैं। मातनहेल की दूरी काफी अधिक है। ऐसे में लोगों को परेशानी होती है। फरवरी-2024 में भी कुलदीप वत्स ने गांवों का मुद्दा उठाया था।

जनगणना के चलते नहीं हुई था सीमाओं में बदलाव

Haryana Kisan News
Haryana Kisan News: हरियाणा के किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, हरियाणा सरकार ने लिए ये बड़ा फैसला

विपुल गोयल ने कहा कि फरवरी-2024 में केंद्र सरकार ने जनगणना के चलते सीमाओं के बदलाव में रोक लगा दी थी। इसके बाद मार्च में लोकसभा के चुनावों की घोषणा हो गई। फिर विधानसभा चुनावों का ऐलान हो गया। ऐसे में इस काम में देरी होती चली गई।

अब डीसी की रिपोर्ट के बाद कैबिनेट सब-कमेटी की अगली ही बैठक में इस पर विचार किया जाएगा। गोयल ने स्वीकार किया कि इन गांवों के सामने समस्या है। उन्होंने गांवों को झज्जर तहसील के अधीन लाने का आश्वासन भी दिया।

सुधरेगी झज्जर के खेल मैदानों की सूरत

झज्जर से विधायक गीता भुक्कल के सवाल पर खेल मंत्री गौरव गौतम ने बताया कि स्वामी दयानंद खेल स्टेडियम के रखरखाव व मिट्टी भरत के लिए 61 लाख 83 हजार रुपये की मंजूरी प्रदान की गई है।

Haryana News:
Haryana News: हरियाणा में अनिल विज का बड़ा धमाका, अंबाला को दी इतने करोड़ की सौगात

बॉक्सिंग हॉल की मरम्मत पहले ही करवाई जा चुकी है। मातनहेल व कबलाना स्टेडियम में सुविधाओं के लिए भी राशि मंजूर की है। भुक्कल ने कहा कि स्वामी दयानंद स्टेडियम सहित गांवों में खेल परिसरों की जर्जर हालत है। इनमें मूलभूत सुविधाएं भी नहीं हैं।

Back to top button