हरियाणा

Gurugram News: हरियाणा के गुरुग्राम में गिराए जाएंगे ये 3 टावर, जानें वजह

Gurugram News:  हरियाणा के गुरुग्राम वालों के लिए जरूरी खबर है। गुरुग्राम में सेक्टर 37-D स्थित देश की नवरत्न कंपनी नेशनल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कंपनी (NBCC) की ग्रीन व्यू सोसायटी के 3 टावर गिराने की परमिशन दे दी है।

NBCC सोसायटी के निवेशकों को काफी दिनों से संभावना है कि NBCC खतरनाक साबित हो चुके इन टावर को गिराकर नया निर्माण शुरु केरगी या ब्याज समेत उनका रिफंड करेगी।

लोगों ने 2012 में जमा करानी शुरू की थी राशि
गुरुग्राम डीसी अजय कुमार ने सोसायटी के E,F, G टावर को गिराने की परमिशन दी है। NBCC ने सोसायटी बनाने की प्रक्रिया 2011 में शुरु की। 2012 में लोगों ने एडवांस अमाउंट जमा करानी शुरू कर दी थी। सोसायटी का निर्माण 2015 में करके लोगों को कब्जा देने का ऐलान किया गया था।

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

निर्माण शुरू होने के बाद 30 महीने में कब्जा दिया जाना था। 32 महीने बाद NBCC के अधिकारियों के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उस दौरान पाया कि ठेकेदार ने अभी सिर्फ 39 प्रतिशत काम किया है।

इमारत के निर्माण पर उठाए गए सवाल
इसके बाद निवेशकों ने उस समय इसकी रिपोर्ट पर भी सवाल उठाए। 2019 में लोगों को कब्जा दिया गया। कुछ वक्त बाद ही दीवारों से और लेंटर का प्लास्टर झड़ने लगा। निवासियों ने इमारत के निर्माण पर सवाल खड़े किए।

इमारत में पूरी तरह खामी होने की दी रिपोर्ट

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

हरियाणवी गायक मासूम शर्मा के शो में छात्र की हत्या
NBCC ने सितंबर 2020 में इस सोसायटी का स्ट्रक्चरल ऑडिट कराने का काम IIT दिल्ली को सौंप दिया। 3 महीने बाद IIT की टीम ने इस बिल्डिंग के निर्माण कार्य में कमियों की रिपोर्ट दी। उसके बाद एनबीसीसी के अधिकारियों ने इस रिपोर्ट को गलत करार दे IIT रुड़की से जांच कराने का आग्रह किया। IIT रुड़की की टीम ने भी इमारत में पूरी तरह कमी की रिपोर्ट दे दी। रिपोर्ट में इस इमारत को रहने लायक नहीं बताया गया।

अजय कुमार, जिला उपायुक्त गुरुग्राम ने फरवरी 2020 में रिपोर्ट के बाद निवासियों को फ्लैट खाली करने के आदेश दिए थे। धीरे-धीरे निवासियों ने सोसायटी खाली कर दी। एनबीसीसी ने टावर गिराने के लिए अनुमति मांगी। उपायुक्त ने तीन टावर गिराने की अनुमति दे दी है।

Back to top button