Uttarakhand News: हरिद्वार की फैक्ट्री में लगी आग मजदूरों की चीखों से कांप उठा इलाका

Uttarakhand News: उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के इब्राहिमपुर गांव में रविवार देर रात एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई आग इतनी तेज थी कि दूर से भी धुएं का गुबार दिखाई दे रहा था और आसपास के लोग दहशत में आ गए
मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल टीम
जैसे ही आग लगने की खबर मिली वैसे ही पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू कर दिया कई गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है
#WATCH | Uttarakhand | Massive fire broke out in a chemical factory in the Ibrahimpur village of the Haridwar district. At present, police and fire department officials are present at the spot. Operations are underway to douse the fire. pic.twitter.com/alCsP8uZ9A
— ANI (@ANI) April 6, 2025
फैक्ट्री के अंदर फंसे मजदूर
बताया जा रहा है कि जिस समय आग लगी उस वक्त फैक्ट्री के अंदर कई मजदूर काम कर रहे थे और उनमें से कुछ अब भी अंदर फंसे हुए हैं रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है और सभी को सुरक्षित बाहर निकालने की कोशिश हो रही है
एक घायल अस्पताल में भर्ती
हरिद्वार के एसपी पंकज गैरोला ने जानकारी दी कि आग में झुलसने से एक व्यक्ति घायल हो गया है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है फिलहाल उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है और बाकी लोगों की तलाश जारी है
आग बुझाने की कोशिशें जारी
अधिकारियों ने कहा है कि आग पर काबू पाने में समय लग सकता है क्योंकि फैक्ट्री में मौजूद केमिकल्स आग को और ज्यादा भड़का रहे हैं आसपास की फैक्ट्रियों और घरों को भी अलर्ट कर दिया गया है ताकि किसी बड़े हादसे से बचा जा सके