हरियाणा

वृक्षों की शुद्ध हवा, लाख बीमारियों की एक दवा – जसबीर देशवाल

सत्यखबर सफीदों (ब्यूरो रिपोर्ट) –  विधायक जसबीर देशवाल ने शनिवार को मलार गांव में त्रिवेणी पौधे लगाकर रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया। यह कार्यक्रम गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, ग्राम पंचायत और गैर सरकारी संस्था एसपीजी समुह के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया था। विधायक जसबीर देशवाल ने कहा कि पृथ्वी पर मानव जीवन का अस्तित्व तभी तक संभव है, जब तक हम अपने आसपास के प्राकृतिक संतुलन को रख पाएंगे। पर्यावरण की सुरक्षा, सुधार एंव संवर्धन मानव के विकास एवं भविष्य की पीढ़ियों की खुशहाली के लिए अनिवार्य है। इसलिए पर्यावरण संरक्षण के लिए सभी को जागरूक होना चाहिए।

विधायकजसबीर देशवाल ने कहा कि वृक्षों की ताजा हवा कई बिमारियों से दूर रखती है। उन्होने मौजूद लोगो से सफाई पर विशेष ध्यान रखने के साथ ही घरों में व आसा पास के खाली जगहों पर पौधे लगाने की सलाह दी। उन्होने कहा कि विकास की दौड़ में पर्यावरण की अनदेखी हो रही है। गांवों के तालाब सूख रहें है। साफ और मीठे पानी स्तर गिरता जा रहा है।

Gurugram News: गुरुग्राम में हैरान कर देने वाली हत्या, शराबी पिता की क्रूरता सामने आई!
Gurugram News: गुरुग्राम में हैरान कर देने वाली हत्या, शराबी पिता की क्रूरता सामने आई!

विधायकजसबीर देशवाल ने माध्यमिक विद्यालय में सौर उर्जा के विद्युत संयत्र का भी उदघाटन किया। विधायक देशवाल ने बताया कि सौर उर्जा से स्कूल में निःशुल्क व चौबीस घंटे अनवरत बिजली मिलेगी। एसपीजी ग्रुप ने रक्तदान शिविर भी लगाया। शिविर में गांव के युवाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और सौ युनिट रक्त एकत्र हुआ।

कार्यक्रममें प्रचार्य कृष्ण चन्द्र, सरपंच जगदीश यादव, एसपीजी समुह के प्रधान डाॅ. कर्मवीर यादव, दिलबाग सिंह, सुशील कमार, देवेन्द्र कुमार, हंसराज, जयकुमार, अजीत इत्यादि लोग मौजूद थे।

Haryana 12th Result 2025: हरियाणा के 12वीं परीक्षा परिणाम में किस जिले ने किया सबसे शानदार प्रदर्शन?
Haryana 12th Result 2025: हरियाणा के 12वीं परीक्षा परिणाम में किस जिले ने किया सबसे शानदार प्रदर्शन?

Back to top button