Joanna Child: इस महिला खिलाड़ी ने 64 की उम्र में खेला पहला T20 मैच, बना नया रिकॉर्ड

Joanna Child: क्रिकेट में आमतौर पर खिलाड़ी बीस से बाईस साल की उम्र में डेब्यू करते हैं और चालीस की उम्र तक रिटायर हो जाते हैं लेकिन पुर्तगाल की महिला टीम की खिलाड़ी जोआना चाइल्ड ने सभी को चौंका दिया जब उन्होंने 64 साल की उम्र में अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया यह एक अनोखा रिकॉर्ड बन गया
महिला टी20 इंटरनेशनल में बनी दूसरी सबसे उम्रदराज डेब्यू खिलाड़ी
जोआना चाइल्ड ने 64 साल और 185 दिन की उम्र में डेब्यू करके महिला टी20 इंटरनेशनल की दूसरी सबसे उम्रदराज डेब्यू करने वाली खिलाड़ी बन गईं उनसे पहले जिब्राल्टर की सैली बार्टन ने 66 साल की उम्र में डेब्यू किया था जोआना ने डेब्यू मैच में केवल दो रन बनाए और गेंदबाजी भी नहीं की
Congratulations to Joanna Child of Portugal, who at 64 years 181 days becomes the second-oldest woman to debut in international cricket when she played against Norway on Monday. Sally Barton, 66y 334d, of Gibraltar remains the oldest when she played last December.
— Ric Finlay (@RicFinlay) April 10, 2025
बिना किसी अनुभव के उतरी मैदान में
जोआना चाइल्ड ने डेब्यू से पहले कोई भी आधिकारिक मैच नहीं खेला था यह बात और भी खास बन जाती है कि उन्होंने सीधे इंटरनेशनल स्तर पर बिना किसी अनुभव के खेला और टीम का हिस्सा बनीं उनका आत्मविश्वास और हिम्मत कई युवाओं को प्रेरणा दे सकता है
अनुभव और युवा जोश का शानदार मेल
इस मैच में जो बात सबसे अलग थी वह यह कि जहां एक ओर 64 साल की जोआना खेल रही थीं वहीं दूसरी ओर 15 साल की इशरीत चीमा और 16 साल की मरयम वसीम और अफशिन अहमदा भी मैदान में थीं यानी अनुभव और युवा जोश का जबरदस्त संगम देखने को मिला
Congrats to Joanna Child, who made her T20I debut recently.
At 64, she becomes the 2nd oldest cricketer to make her T20I debut after Gibraltar's Sally Barton.
Portugal team also featured cricketers who were just 15, 16. The team's captain Sarah called Joanna an inspiration. pic.twitter.com/ASSaxJ1OKv
— Krithika (@krithika0808) April 10, 2025
पुर्तगाल ने नॉर्वे को हराया 16 रन से
इस खास मुकाबले में पुर्तगाल की महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 109 रन बनाए जवाब में नॉर्वे की टीम केवल 93 रन पर ही सिमट गई पुर्तगाल की ओर से इशरीत चीमा और गैब्रियल सिक्वेरा ने तीन तीन विकेट झटके जबकि कीओना सिक्वेरा ने सबसे ज्यादा 37 रन बनाए