ताजा समाचार

IPL 2025: IPL में तीन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के बीच हुई भिड़ंत! अंपायर को करना पड़ा बीच-बचाव

IPL 2025: सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच खेले गए मैच में दोनों टीमों के बल्लेबाजों ने जमकर रन बरसाए। पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 245 रन बनाए। इसके बाद हैदराबाद ने इस बड़े लक्ष्य का पीछा आसानी से कर लिया।

अभिषेक और हेड ने रखा जीत का आधार

हैदराबाद की ओर से ओपनिंग करने आए अभिषेक शर्मा और ट्रैविस हेड ने 171 रन की जबरदस्त साझेदारी की। अभिषेक ने केवल 40 गेंदों में शतक पूरा किया और 141 रन की बड़ी पारी खेली। वहीं हेड ने भी 66 रन बनाकर टीम को जीत की राह पर डाल दिया।

मैदान पर भिड़े हेड और मैक्सवेल

मैच के दौरान मैदान पर उस वक्त गर्मी बढ़ गई जब पंजाब किंग्स की ओर से ग्लेन मैक्सवेल ने गेंदबाजी करते हुए एक गेंद हेड की ओर विकेटकीपर एंड पर फेंक दी। हेड इससे नाराज हो गए और दोनों खिलाड़ियों में जोरदार बहस हो गई।

स्टोइनिस ने भी डाली आग में घी

झगड़ा यहीं नहीं रुका। जब अंपायर हेड को समझा रहे थे तभी पंजाब के खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस भी वहां पहुंच गए और उन्होंने भी हेड से कुछ कहा जिससे मामला और बढ़ गया। इसके बाद हेड उन्हें भी जोर से जवाब देते दिखे। अब इस झगड़े का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Delhi News: दिल्ली में IPL मैच का दिन, ट्रैफिक होगा भारी—इन रास्तों से बचें शाम 4 बजे के बाद
Delhi News: दिल्ली में IPL मैच का दिन, ट्रैफिक होगा भारी—इन रास्तों से बचें शाम 4 बजे के बाद

हेड ने दी सफाई और बात को बताया मजाक

मैच के बाद ट्रैविस हेड ने कहा कि जब इतने बड़े स्कोर का पीछा कर रहे होते हैं तो सब कुछ सही करना जरूरी होता है। मैक्सवेल और स्टोइनिस के साथ झगड़े पर उन्होंने कहा कि जब आप किसी को अच्छी तरह जानते हैं तो हल्की-फुल्की खटपट हो जाती है लेकिन इसे गंभीरता से नहीं लेना चाहिए।

Back to top button