Haryana Accident: गाड़ी में चीख-पुकार, खेतों से दौड़े किसान, निजी गाड़ियों से पहुंचाया अस्पताल

Haryana Accident: हरियाणा के फतेहाबाद जिले के गांव सिंथला में बुधवार सुबह करीब 11 बजे एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। बारातियों को लेकर जा रही एक टाटा एस गाड़ी अचानक बेकाबू होकर पलट गई। इस हादसे में 13 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिनमें 7 बच्चे भी शामिल हैं। हादसे के बाद बारात की खुशियां ग़म में बदल गईं और पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई।
किसानों की मदद से घायलों को पहुंचाया अस्पताल
हादसे के बाद खेतों में काम कर रहे किसानों ने तुरंत मदद के लिए दौड़ लगाई। उन्होंने घायलों को गाड़ी से बाहर निकाला और निजी वाहनों की मदद से उन्हें भूना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। अस्पताल में जगह की कमी के कारण तीन-तीन घायलों का इलाज एक ही बेड पर करना पड़ा। प्राथमिक इलाज के बाद सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
कैसे हुआ हादसा?
जानकारी के अनुसार गांव सिंथला के रहने वाले छोटू राम के बेटे राकेश की शादी 16 अप्रैल को भिवानी में होनी थी। बुधवार को दूल्हे की गाड़ी के निकलने के बाद कुछ बाराती बैंड पार्टी के साथ टाटा एस गाड़ी में सवार होकर रवाना हुए। गांव से करीब 200 मीटर दूर सन साइन सीनियर सेकेंडरी स्कूल के पास चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया जिससे गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और वह दो बार पलट गई।
अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में चल रहा इलाज
इस हादसे में जिन लोगों को चोटें आई हैं उनमें 65 वर्षीय रामनिवास, 25 वर्षीय चालक कृष्णा, 16 वर्षीय मोहित, 10 वर्षीय प्रीतम, 35 वर्षीय अमरीक, 12 वर्षीय गोपाल, 16 वर्षीय विनीत (राजस्थान निवासी), 20 वर्षीय रवि, 11 वर्षीय शिवराज, 15 वर्षीय सुखविंदर, 15 वर्षीय पवन, 12 वर्षीय आर्यन और 9 वर्षीय अर्मान (गांव गाठौली जिला जींद निवासी) शामिल हैं। सभी घायल अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में भर्ती हैं जहां उनका इलाज जारी है।
एक छोटे से पल की लापरवाही ने एक शादी वाले घर की खुशियों को चिंता और बेचैनी में बदल दिया। बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक इस हादसे में घायल हो गए। गनीमत रही कि किसी की जान नहीं गई। यह हादसा एक बार फिर से सड़क सुरक्षा और सावधानी बरतने की ज़रूरत की याद दिलाता है।