राष्‍ट्रीय

India Pakistan War: सीमा पर तबाही! गोलियों की बारिश में बुझीं पांच ज़िंदगियां गोलाबारी ने छीनी अफसर की जिंदगी

India Pakistan War: शनिवार तड़के राजौरी पूंछ और जम्मू जिलों में पाकिस्तान की तरफ से भारी गोलाबारी की गई। इस हमले में पांच लोगों की जान चली गई और कई अन्य घायल हो गए। राजौरी के एडीडीसी राज कुमार थापा पर उनके घर पर गोला गिरा जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए।

थापा की मौत से प्रशासन में शोक

राज कुमार थापा को गंभीर हालत में सरकारी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। उनकी मौत की खबर सुनकर जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि हमने एक वफादार और कर्मठ अफसर खो दिया है जो कल तक जिला प्रबंधन की बैठक में शामिल थे।

गोलाबारी में मासूम और आम लोग भी शिकार

राजौरी शहर के औद्योगिक इलाके के पास पाकिस्तानी हमले में दो साल की आयशा नूर और 35 वर्षीय मोहम्मद शोएब की मौत हो गई। इसके अलावा तीन और लोग घायल हो गए। इन हमलों ने आम नागरिकों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं और हर ओर दहशत का माहौल है।

Operation Sindoor की गूंज सीजफायर के बाद भी जारी! वायुसेना का सख्त संदेश पाकिस्तान की नींद उड़ाने को काफी!
Operation Sindoor की गूंज सीजफायर के बाद भी जारी! वायुसेना का सख्त संदेश पाकिस्तान की नींद उड़ाने को काफी!

पूंछ और जम्मू में भी मौत और तबाही

पूंछ जिले के मेंढर सेक्टर के कंगरा गल्लूत्ता गांव में एक घर पर मोर्टार गिरा जिससे 55 साल की रशीदा बी की मौत हो गई। जम्मू जिले के आरएस पुरा सेक्टर में पाकिस्तान की गोलीबारी से बिडीपुर जट्टा गांव के अशोक कुमार उर्फ शौकी की जान चली गई। ये हमले लगातार आम लोगों को निशाना बना रहे हैं।

शहरों में ड्रोन और गोले गिरे

अधिकारियों ने बताया कि पूंछ में भारी गोलाबारी में तीन लोग और घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जम्मू शहर के रिहायशी इलाकों जैसे रिहाड़ी और रूपनगर में भी गोले और संदिग्ध ड्रोन गिरे जिससे कई और लोग घायल हुए हैं। लोग डरे हुए हैं और सरकार से सुरक्षा की उम्मीद कर रहे हैं।

Back to top button