हरियाणा

Haryana: फोटोग्राफर की दुकान से शुरू हुआ फ्रॉड, रेलवे में नौकरी का झांसा बना अपराध

Haryana: अंबाला कैंट थाना क्षेत्र में रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का बड़ा मामला सामने आया है। इस केस में पुलिस ने दिल्ली के बुराड़ी निवासी रिंकू उर्फ जॉनी और द्वारका के सेक्टर-19 अमराही निवासी जगन्नाथ को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस अब इस मामले की गहराई से जांच कर रही है और पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस गिरोह में और कौन-कौन लोग शामिल हैं। पुलिस को शक है कि यह कोई अकेला मामला नहीं है बल्कि एक संगठित गिरोह इससे जुड़ा हो सकता है।

बेटे को सरकारी नौकरी दिलाने का दिखाया सपना

इस पूरे मामले की शुरुआत साल 2022 में हुई थी जब अंबाला के रहने वाले बालक राम ने पुलिस को शिकायत दी। उन्होंने बताया कि उनका बेटा गौरव कुमार बीए पास है और एक निजी कंपनी में काम करता है। उनके ही मोहल्ले में एक घनश्याम नाम का फोटोग्राफर रहता है। घनश्याम ने गौरव से बात की और कहा कि वह रेलवे में सरकारी नौकरी दिलवा सकता है। इस पर गौरव और उसके परिवार को भरोसा हो गया। कुछ दिनों बाद घनश्याम गौरव को लेकर एक सोनू नामक व्यक्ति को घर लाया और दोनों ने कुल सात लाख रुपये की मांग की। शुरुआत में गौरव से दो लाख रुपये एडवांस में भी ले लिए गए।

Amitabh Bachchan Post: चुप्पी के बाद बोले शहंशाह – अमिताभ ने ऑपरेशन सिंदूर और सेना को दी सलामी
Amitabh Bachchan Post: चुप्पी के बाद बोले शहंशाह – अमिताभ ने ऑपरेशन सिंदूर और सेना को दी सलामी

Haryana: फोटोग्राफर की दुकान से शुरू हुआ फ्रॉड, रेलवे में नौकरी का झांसा बना अपराध

दिल्ली ले जाकर लिया नकली इंटरव्यू

इसके बाद गौरव को बताया गया कि उसका इंटरव्यू रेलवे कॉलोनी पहाड़गंज दिल्ली में होगा। गौरव जब दिल्ली पहुंचा तो वहां उसकी मुलाकात रिंकू उर्फ जॉनी से हुई। इंटरव्यू की प्रक्रिया के दौरान दो और लोग वहां मौजूद थे जिन्होंने खुद को रेलवे से जुड़ा बताया। वहां गौरव और उसके साथियों से कुछ दस्तावेजों पर साइन भी करवाए गए। सब कुछ इतने व्यवस्थित तरीके से किया गया कि गौरव को सब कुछ असली लगा। आखिर में उसे एक जॉइनिंग लेटर भी दिया गया और कहा गया कि उसकी पोस्टिंग कालका रेलवे स्टेशन पर होगी।

Rao Narbir: पर्यावरण संतुलन के लिए पंचाय़ती जमीन पर अमृत सरोवर के तहत नीम,बड़ व पीपल की त्रिवेणी लगेंगी
Rao Narbir: पर्यावरण संतुलन के लिए पंचाय़ती जमीन पर अमृत सरोवर के तहत नीम,बड़ व पीपल की त्रिवेणी लगेंगी

फर्जी निकला लेटर तो खुली सच्चाई

गौरव जब कालका स्टेशन पर जॉइन करने की तैयारी कर रहा था तभी आरोपी रिंकू और उसके साथी मुकर गए। उन्होंने कहा कि दूसरा जॉइनिंग लेटर आएगा तब जाकर जॉइनिंग होगी। यहीं से गौरव और उसके परिवार को शक हुआ। जब उन्होंने पहले से मिले जॉइनिंग लेटर की जांच करवाई तो वह पूरी तरह से फर्जी निकला। इसके बाद पूरा मामला खुलकर सामने आया और अंबाला कैंट थाने में इस ठगी का केस दर्ज किया गया। अब पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है कि इस गोरखधंधे में और कौन लोग शामिल हैं और अब तक कितने लोगों से ठगी की जा चुकी है।

Back to top button