एनएच-52 हाइवे पर ओवरब्रिज बनाने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
गांव सुरबरा, मंगलपुर, डोहानाखेड़ा, बडनपुर, सुंदरपुरा व काकड़ौद आदि की सड़क गांव हिसार-चण्डीगढ़ मार्ग पर मिलती हैं, जिससे इन गांवों के लोगों का रोजाना आना-जाना लगा रहता है। ग्रामीणों ने एनएच-52 पर ओवरब्रिज की मांग को लेकर नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने बताया कि इस सड़क मार्ग पर ओवरब्रिज बनाने की मांग को लेकर 6 गांवों के सरपंचों ने एक ज्ञापन एनएचएआइ के कार्यालय में दिया था, लेकिन अधिकारियों ने कोई कारवाई नहीं की। इसके बाद 15 अक्तूबर, 2018 को लंबे धरने के उपरांत केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री के नाम एसडीएम को दिया था, लेकिन उस पर भी कोई गौर नहीं किया गया। इसी बीच मांग से संबंधित क्रांसिग पर 4 व्यक्तियों की मौत व 6 व्यक्ति अलग-अलग दुर्घटनाओं में घायल हो चुके हंै। सरपंच प्रदीप मोर, कृष्ण, नसीब सिंह, राजेंद्र सिंह, जयपाल, कविता देवी, जिला पार्षद मोनू दनौदा, दर्शना देवी आदि ने कहा कि इस सड़क मार्ग पर माता बनभौरी का धाम है, जिससे श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहता है। ग्रामीणों ने कहा कि सर्विस रोड़ बनाकर जो क्रास कट दिये गए हैं, वो सही नहीं है, जिसके कारण आमने-सामने वाहनों में दुर्घटना होना अंदेशा है। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि इस राड़ पर ओवरब्रिज बनाए जाएं, ताकि लोग अपने घर में सुरक्षित पहुंच सकें। इस अवसर पर प्रभा माथुर, सत्यवान नैन, अशोक दनौदा, सुरेश कुमार, रिषी राम, नसीब, लीलू बडनपुर, कविता देवी, मोनू, सोनिया सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहें।