Panipat News: पानीपत में लगेगा हनुमंत कृपा का महासंगम! बागेश्वर धाम सरकार करेंगे दिव्य कथा का उद्घाटन

Panipat News: अखिल भारतीय श्री राम-नाम जागरण मंच एवं बागेश्वर धाम सेवा मंडल पानीपत के तत्वाधान में आयोजित किये जा रहे श्री हनुमंत कथा अमृत महोत्सव की तैयारियां जोरों पर हैं। जिसमे नगर की विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं का आयोजकों को भरपूर सहयोग मिल रहा है। वहीं आज कार्यक्रम स्थल हुडा सेक्टर 13-17 पर हवन कर रसोई का शुभारंभ किया गया। जिसके बाद कार्यक्रम स्थल पर पत्रकार वार्ता में अखिल भारतीय श्री राम-नाम जागरण मंच के अध्यक्ष पंडित निर्मल शास्त्री ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया की 17 से 19 मई तक आयोजित इस कथा में कथा व्यास पूज्य बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी महाराज होंगे। इस दौरान 108 कुण्डीय अखंड 72 घंटे श्री हनुमंत कृपा महायज्ञ भी होगा। जिसमें पानीपत के 6000 परिवार भाग लेंगे।
शास्त्री जी ने बताया कि कार्यक्रम का निमंत्रण कई प्रदेशों के मुख्यमंत्री, सांसद, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी अन्य मंत्री व विधायकों को भी दिया गया है। इसके अलावा विभिन्न मंत्री व विधायक एवं संस्थाओं के सम्मानित सदस्य भी कथा में मौजूद रहेंगे। वहीं 18 मई को बालीजी का भव्य दरबार सजाया जाएगा। जिसमें पर्ची निकालकर श्रद्धालु को मंच पर जाने का मौका मिलेगा। तीन दिवसीय इस कथा के दौरान लंगर रूपी रसोई श्रद्धालुओं के लिए चलती रहेगी। कथा स्थल में करीब तीन लाख श्रद्धालुओं के बैठकर कथा सुनने की व्यवस्था की गई है। पण् निर्मल शास्त्री जी ने बताया कि कथा के इस आयोजन को उत्तर भारत का भव्य आयोजन बनाने के लिए नगर की सभी प्रमुख धार्मिकए शैक्षणिक एवं सामाजिक संस्थाओं का सहयोग में मिल रहा है। इसके अलावा स्थानीय प्रशासन का सहयोग भी प्राप्त हो रहा है।
उन्होंने सभी बालाजी प्रेमी एवं श्रद्धालुओं से प्रार्थना की है कि वह 17, 18 एवं 19 मई को सांय 5:30 बजे से होने वाली श्री हनुमंत कथा के अमृत को अवश्य चखे व पुण्य के भागी बनें। वहीं धार्मिक, सामाजिक एवं शैक्षणिक संस्थाओं की बैठक में भी पंडित निर्मल शास्त्री ने सभी संस्थाओं को अब तक दिए गए सहयोग के लिए धन्यवाद किया एवं कथा के समापन तक उनको इसी प्रकार से सहयोग मिलते रहने की उम्मीद जताई।
इस दौरान ब्राह्मण सभा के प्रदेश अध्यक्ष व बागेश्वर धाम सेवा मंडल पानीपत अध्यक्ष सतीश गौतम, हरिओम शास्त्री, सर्व संगठन सेवा संस्थान से सुरेश काबरा, दीपक शर्मा, जतिन रहेजा, अविनाश कुमार, राजू श्रीवास्तव, श्री राम दशहरा कमेटी सनौली रोड के प्रधान रमेश माटा, प्रमोद शर्मा, प.निरंजन पराशर, पाइट कॉलेज के चेयरमैन हरिओम तायल, नरेश सिंगला नादे वाले, सुरेश तायल गौशाला सेवा समिति एवं जन सेवा संस्थान प्रधान सतीश गोयल, गोशाला प्रधान रामनिवास गुप्ता, राधेश्याम गुप्ता, राजस्थानी परिवार से बद्री सोमानी , रामदास दुबे, पारसनाथ सिंह, अमरनाथ, अशोक भारती, राजू सिंह कुशवाहा, सुशील ठाकुर, पवन शर्मा, राजेश भारद्वाज, बॉबी गुप्ता, आशु गुप्ता इस्कॉन, अमित सिंह, सूर सम्राट लेखराज जताना व परशुराम जी महाराज, वेणु गोपाल सोनी, अमृत वर्मा ,तिलक सपरा, प्रमोद त्यागी व सुमित भारद्वाज आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।