YouTuber Jyoti: पाकिस्तानी अफसर से रिश्ते ने खोला राज, हिसार की यूट्यूबर कैसे बनी खुफिया एजेंसी की मुखबिर

YouTuber Jyoti: हरियाणा पुलिस ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में दो और लोगों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान 33 वर्षीय यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा और 22 वर्षीय अर्मान के रूप में हुई है। अर्मान को शुक्रवार रात नूंह से पकड़ा गया जबकि ज्योति को शनिवार को हिसार से गिरफ्तार किया गया। हिसार कोर्ट ने ज्योति को पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है जबकि नूंह कोर्ट ने अर्मान को छह दिन की रिमांड पर भेजा है। ज्योति “ट्रैवल विद जो” नाम से यूट्यूब चैनल चलाती है और साल 2018 में उसे पासपोर्ट मिला था। पुलिस के मुताबिक वह पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी PIO यानी पाकिस्तान इंटेलिजेंस ऑपरेटिव्स के संपर्क में थी।
चार दिनों में चार जासूस गिरफ्तार, चौकन्नी हुई सुरक्षा एजेंसिया
पिछले चार दिनों में हरियाणा से कुल चार लोगों को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। इनमें बुधवार को पानीपत से नोमान इलाही, शुक्रवार को कैथल से देवेंद्र सिंह ढिल्लों और उसी दिन नूंह से अर्मान को पकड़ा गया। अब ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी ने सुरक्षा एजेंसियों को और ज्यादा सतर्क कर दिया है। पुलिस का कहना है कि इन सभी आरोपियों को आमने-सामने बिठाकर पूछताछ की जाएगी ताकि इनकी आपसी बातचीत और कनेक्शन की पुष्टि की जा सके।
पाकिस्तान हाई कमीशन की पार्टी में हुई थी मुलाकात, वहीं से शुरू हुआ था जाल
ज्योति मल्होत्रा हिसार की न्यू अग्रसेन कॉलोनी की रहने वाली है। गुरुवार रात को हिसार पुलिस की CIA टीम ने उसे उसके घर से उठाया और शुक्रवार को लंबी पूछताछ के बाद शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। जांच में सामने आया कि ज्योति साल 2023 में दिल्ली स्थित पाकिस्तान हाई कमीशन में वीजा के लिए गई थी। वहीं उसकी मुलाकात अहेसन-उर-रहीम उर्फ दानिश से हुई। यही दानिश वह पाकिस्तानी अधिकारी है जिसे भारत सरकार ने 13 मई को जासूसी के आरोप में देश छोड़ने का आदेश दिया था। ज्योति और दानिश के बीच बातचीत शुरू हुई और दोनों के बीच गहरा रिश्ता बन गया। इसके बाद जब वह पाकिस्तान गई तो दानिश के कहने पर उसने अली अहवां नामक व्यक्ति से मुलाकात की जिसने वहां उसके ठहरने और यात्रा की पूरी व्यवस्था की।
इंटरनेट मीडिया से भेजती थी जानकारी, फिर से जा रही थी पाकिस्तान
ज्योति ने पूछताछ में कबूल किया है कि पाकिस्तान में अली से मिलने के बाद उसकी मुलाकात वहां की खुफिया एजेंसी के अधिकारियों शाकिर और राणा शाहबाज से भी करवाई गई थी। भारत लौटने के बाद वह इंटरनेट मीडिया के जरिए इनसे लगातार संपर्क में रही। उसने शाकिर का नंबर “जाट रंधावा” के नाम से सेव कर रखा था ताकि किसी को शक न हो। ज्योति ने माना कि वह सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तान को महत्वपूर्ण जानकारियां भेजती थी। हाल ही में वह दिल्ली में दोबारा दानिश से मिली थी और पाकिस्तान जाने की तैयारी कर रही थी। उसने एक बार फिर वीजा के लिए आवेदन किया था और यह उसकी चौथी यात्रा होती। फिलहाल पुलिस ने एक अन्य यूट्यूबर को भी संदेह के घेरे में लिया है जिसने ज्योति के साथ पाक हाई कमीशन की पार्टी में हिस्सा लिया था।