Punjab News: मोगा की सड़क बनी रणभूमि! मोगा में सरेआम दिखा खौफनाक टकराव

Punjab News: पंजाब के मोगा जिले में एक बड़ा हंगामा उस वक्त हुआ जब निहंगों और पुलिस के बीच सीधा टकराव हो गया। निहंगों ने बीच सड़क पर तलवारें निकाल लीं और पुलिस से भिड़ गए। यह नजारा देखकर वहां भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। सड़क पर अफरातफरी मच गई और लंबा जाम लग गया।
कोटकपूरा बायपास पर हुआ हाईवोल्टेज ड्रामा
यह पूरी घटना मोगा के जीटी रोड स्थित कोटकपूरा बायपास के पास एक होटल के बाहर हुई। यहां निहंग किसी बात को लेकर होटल मालिक से उलझ पड़े। होटल मालिक ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन निहंग उनसे भी भिड़ गए। देखते ही देखते मामला हिंसक हो गया।
होटल मालिक से झगड़ा और पिस्तौल छीनने का आरोप
जानकारी के अनुसार शनिवार शाम कुछ निहंग होटल पहुंचे और वहां मौजूद होटल मालिक से पैसे मांगने लगे। बहस इतनी बढ़ गई कि निहंगों ने होटल मालिक सुमित कुमार की पिस्तौल छीन ली। सुमित ने तुरंत पुलिस को फोन किया। पुलिस के पहुंचते ही हालात और बिगड़ गए।
तलवार से पुलिस पर हमला और गिरफ्तारी
जैसे ही पुलिस ने निहंगों को पकड़ने की कोशिश की वे भड़क उठे और तलवार निकालकर पुलिस पर हमला कर दिया। पुलिस ने स्थिति को काबू में करने के लिए सख्ती दिखाई और तीन निहंगों को मौके से गिरफ्तार कर लिया। उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।
डीएसपी ने दी जानकारी और आगे की कार्यवाही
मोगा के डीएसपी सिटी रवींद्र सिंह ने बताया कि होटल मालिक सुमित कुमार ने आरोप लगाया है कि निहंग होटल आकर वहां गलत काम होने की बात कहकर पैसे मांग रहे थे। बहस के दौरान उन्होंने सुमित की पिस्तौल भी छीन ली। पुलिस ने तीन निहंगों को गिरफ्तार कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।