Haryana News: राष्ट्रीय सुरक्षा को टारगेट कर रहे जासूसों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस की अगली बड़ी कार्रवाई

Haryana News: हरियाणा के नूं जिले से एक बड़ा खुलासा हुआ है। एक युवक अरमान को पाकिस्तान को गुप्त जानकारी देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। यह मामला हाल ही में हुए भारत-पाक संघर्ष के दौरान सामने आया है। नूं के डीएसपी अजय सिंह ने बताया कि नागीना पुलिस को मिली सूचना के आधार पर 16 मई को अरमान को गिरफ्तार किया गया। वह पाकिस्तान को भारत की संवेदनशील जानकारियां भेज रहा था। फिलहाल वह पुलिस हिरासत में है और उससे पूछताछ जारी है। पुलिस के पास ठोस सबूत हैं और जांच आगे बढ़ रही है।
जासूसी का खुलासा और गिरफ्तारी की जानकारी
डीएसपी अजय सिंह ने कहा कि जांच के दौरान कुछ ऐसी बातें सामने आईं जो चौंकाने वाली हैं। 24 से 25 साल के अरमान ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान के लिए जासूसी की। उससे कई मोबाइल फोन भी बरामद हुए हैं जिनमें गुप्त जानकारियां भेजी गई थीं। पुलिस उसका रिमांड लेकर अन्य संदिग्धों की तलाश में जुटी है। अरमान राजाका गांव का निवासी है और उसके कुछ रिश्तेदार पाकिस्तान में रहते हैं। वह खुद भी पाकिस्तान का दौरा करता था। दिल्ली में पाकिस्तान हाई कमिशन के इफ्तार पार्टी में भी अरमान शामिल हुआ था। उसने पाकिस्तान हाई कमिशन के एक कर्मचारी दानिश को मोबाइल सिम भी भेजी और उससे सूचना साझा की।
#WATCH | A man named Arman from Haryana's Nuh has been arrested for passing information to the Pakistani side, during the recent Indo-Pak conflict.
Nuh DSP Ajaib Singh says, "A man named Arman was arrested on May 16 based on the intelligence that the Nagina police had. That… pic.twitter.com/TGZ2Fc4Db3
— ANI (@ANI) May 18, 2025
हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा पर भी पाकिस्तान के लिए जासूसी का आरोप
यह मामला तब और गंभीर हो जाता है जब हरियाणा की एक और नामी यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा पर भी पाकिस्तान के लिए जासूसी का आरोप लगा है। हिसार पुलिस ने ज्योति को गिरफ्तार किया है। उस पर आरोप है कि उसने भारतीय सेना की संवेदनशील जानकारी पाकिस्तान को भेजी। ज्योति मल्होत्रा ‘ट्रैवल विद जो’ नामक यूट्यूब चैनल चलाती हैं। इस मामले में एक अन्य नाम भी सामने आया है – एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश, जो पाकिस्तान हाई कमिशन में कार्यरत है। ज्योति और दानिश के बीच गुप्त संपर्क की बात पुलिस की जांच में सामने आई है।
पुलिस की सख्ती और जांच की दिशा
नूं पुलिस और हरियाणा पुलिस दोनों इस तरह के मामलों को गंभीरता से ले रही हैं। राष्ट्रीय सुरक्षा के लिहाज से ऐसे आरोप बेहद संवेदनशील हैं। पुलिस संदिग्धों से विस्तृत पूछताछ कर रही है और जासूसी के नेटवर्क को तोड़ने की कोशिश कर रही है। गिरफ्तार लोगों से कई अहम जानकारियां मिलने की उम्मीद है। पुलिस की मानें तो यह जांच अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुई है। देश की सुरक्षा को खतरे में डालने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में ऐसे मामलों की पुनरावृत्ति न हो।