Panipat: 30 मई को पहरावर में होगा परशुराम जन्मोत्सव, 36 बिरादरियां बढ़-चढ़ कर लेंगी हिस्सा

Panipat, 25 मई। सहकारिता, कारागार, निर्वाचन, विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा है कि 30 मई को गौड ब्राहमण विद्या प्रचारिणी संस्था के तीसरे कैंपस पहरावर (रोहतक) में भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर राज्य स्तरीय समारोह देश के वीर सैनिकों एवं शहीदों को समर्पित होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के कोने-कोने में लोगों में जोश, उत्साह है और इस समारोह में बढ़चढ़ कर 36 बिरादरी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेगी।
रविवार को सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा संजय कालोनी में भगवान परशुराम धर्मशाला में पहुंचे, जहां विभिन्न संगठनों द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया। कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने भगवान परशुराम जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए व पूजा-अर्चना की। उन्होंने कहा कि पहरावर में भगवान परशुराम जन्मोत्सव सैनिकों और शहीदों के सम्मान में, भगवान परशुराम की शान में, 36 बिरादरी के कल्याण में, ब्राहमण है मैदान में समर्पित होगा। उन्होने कहा कि गौड ब्राहमण विद्या प्रचारिणी संस्था बहुत पुरानी संस्था है। सन 1904 में इस संस्था की स्थापना की गई थी और यह संस्था निरंतर ब्राहमण समाज के हितों के साथ-साथ सर्व समाज के लिए कार्य कर रही है।
इस संस्था के निर्माण में अनेक महापुरूषों, स्वतंत्रता सेनानियों व ब्राह्मण समाज के प्रबुद्ध लोगों का अहम योगदान है और उन्होंने संस्था को आगे बढ़ाने के लिए अपने खून-पसीने से सींचा है। उन्होंने कहा कि 30 मई को राज्य स्तरीय कार्यक्रम में पहुंचकर आपको आनंद की अनुभूति होगी और आप भी महसूस करेंगे कि आपको यहां आकर ताकत मिली है। उन्होंने इस मौके पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम का निमंत्रण देते हुए अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने के लिए आहवान भी किया।
कैबिनेट मंत्री डा. अरविंद शर्मा ने इस मौके पर कहा कि यह कार्यक्रम सामाजिक कार्यक्रम है और 15 एकड़ में इस कार्यक्रम का आयोजन होगा जहां पर सभी सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। इस कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बडौली करेगे। कार्यक्रम में हरियाणा के मंत्रीगण, विधायकगण के साथ-साथ आस पास के राज्यों के मंत्रीगण भी वशिष्ठ अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे। उन्होने इस अवसर पर यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में ऑप्रेशन सिंदुर के तहत हमारे जाबांज सैनिकों ने पाकिस्तान में आतंकवादियों व उनके ठिकानों को मिट्टी में मिलाने का काम किया है। उन्होंने सभी को एक बार फिर राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आमंत्रण देते हुए अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने के लिए आहवान किया। इस अवसर पर भगवान परशुराम धर्मशाला प्रधान रामफल शर्मा, सतीश गौतम, रघुबीर सरपंच मांडी, राजू डिडवाडी, सुरेन्द्र शर्मा सनौली, हवा सिंह, बलवान शर्मा, पार्षद अजय शर्मा, पार्षद अंजलि शर्मा, अंतराम सिवाह, राजेन्द्र हलदाना, वीरेंद्र शर्मा, योगेश शर्मा, नरेश अदियाना, पवन नारा, जसमेर गौतम, ऋषि त्यागी,सतीश शर्मा, कृष्ण अत्रि आदि उपस्थित रहे।