हरियाणा
विकास राणा दक्षिण अफ्रीका की चोटी माउंट किलाीमनजारों पर लहराये तिरंगा
गांव के सरकारी स्कूल में आयोजित समारोह में ग्रामीणों ने दिया आशीर्वाद
नरवाना, मनदीप :- हरियाणा की पहली स्कीइंग इंटरनेशनल खिलाड़ी बेटी विकास राणा दक्षिण अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी माउंट किलाीमनजारों (5895 मी.) को फतेह करने जा रही है, जिसको आशीर्वाद देने के लिए गांव सुदकैन खुर्द के सरकारी स्कूल में एक समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीणों व स्कूल स्टाफ के सदस्यों ने विकास राणा को बेटी बचाओ, बेटी बढ़ाओ का संदेश देकर चोटी पर तिरंगा लहराने के लिए शुभकामनाएं दी। सरपंच प्रतिनिधि मनोज मलिक ने कहा कि ये हमारे गांव का सौभाग्य है कि गांव की बेटी सभी बाधाओं को पार कर चोटी पर तिरंगा लहराने के लिए लालायित है। उन्होंने कहा कि इसके लिए समस्त ग्रामीण विकास राणा के अभिभावकों को बधाई देते हैं कि उन्होंने अपने बेटा-बेटी में कोई फर्क नहीं समझा और विकास राणा को उसका मुकाम हासिल करने के निए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि बेटियां हर क्षेत्र में अपना डंका बजा रही है और ये सब लोगों की अच्छी सोच का नतीजा है कि लड़कियों को आगे बढ़ाने के लिए वो समाज को आईना दिखा रहे हैं। विकास राणा की इस चढ़ाई के लिए राजपूत समाज ने तन-मन-धन से सहयोग देने का आश्वासन दिया और कहा कि समाज उसकी हर घड़ी में सहायता करेगा। इस अवसर पर सरपंच सुमन देवी, वीरेन्द्र घोघडिया, ओमपाल राणा, प्रेम राणा, श्याम फौजी, सतीश खटकड़, मनोज मलिक, अंकेश, नरेश वत्स, वीरेन्द्र मलिक सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहें।