हरियाणा

कार लूट के आरोपियों का एक सप्ताह बाद भी नहीं लगा कोई सुराग

सत्यखबर,मतलौडा ( राजीव शर्मा  )

Haryana News: हिसार से अयोध्या के लिए पहली उड़ान 14 अप्रैल को, PM मोदी करेंगे उद्घाटन
Haryana News: हिसार से अयोध्या के लिए पहली उड़ान 14 अप्रैल को, PM मोदी करेंगे उद्घाटन
 पिस्तौल और चाकू के बल पर स्कूल प्रबंधक का अपहरण कर 65 हजार रूपये और कार लूटने के आरोपियों का पुलिस एक सप्ताह बाद भी कोई सुराग नहीं लगा पाई । 22 मार्च को मतलौडा थाने से मात्र एक किलोमीटर की दुरी पर तीन हथियार बंद बदमाशों ने कार अड़ा कर स्कूल प्रबंधक का अपहरण किया था। लूट के इस मामले की जाँच सीआईए और मतलौडा पुलिस की दो टीमें सयुंक्त रूप से कर रही है। पुलिस ने आरोपियों का पता लगाने के लिए मोबाइल डंप को उठाया गया। गन्नौर टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला गया है ताकि पीड़ित के बताये अनुसार संदिग्ध गाड़ी का पता लगाया जा सके। इस मामले में पुलिस ने कुछ आपराधिक किस्म के लोगो से भी पूछताछ की जा रही है। लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं लगा।  उल्लेख्न्नीय है कि 22 मार्च को स्थानीय पुलिस थाने से मात्र एक किलो मीटर की दूरी पर दिनदिहाड़े हथियारबंद तीन बदमाशों ने गाड़ी अड़ाकर कार को रूकवाया और पिस्तौल के बल पर कार सहित मालिक का अपहरण कर 65 हजार रूपए लुट लिए और घर से फोन कर दस लाख रूपए मंगवाने को कहा लेकिन घर पर पैसे ना होने की बात कही तो दिनभर इधर उधर सडक़ो पर घुमाते रहे और रात करीब दस बजे बीबीएमबी सिवाह के पास अंधेरे में मालिक हरबंश लाल को छोडक़र उसकी कार लेकर फरार हो गए। पुलिस ने हरबंश लाल की शिकायत पर अज्ञात तीन बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार पानीपत के एलडीगो स्टेट में रहने वाले हरबंश लाल सफीदो में ग्रीन वैली स्कूल चलाते है। बुद्धवार को वह अपनी हुंडई कार से सफीदो स्कूल जा रहे थे। जब वह मतलौडा के अदियाना सडक़ पर पुलिस थाने से आगे मंदिर के पास पहुंचा तो एक कार ने उनका रास्ता रोका और उसमें से दो युवक उतर कर जबरदस्ती उसकी कार में बैठ गए और पिस्तौल व चाकू अड़ाकर चलने को कहा थोड़ी दूरी पर जाते ही उससे 65 हजार रूपए लुट लिए और फिर रास्ते से एक युवक ओर गाड़ी में बैठ गया। बदमाश उसे दिनभर गाड़ी में सडक़ों पर घुमाते रहे। बदमाशों ने उसे घर पर फोन कर दस लाख रूपए मंगवाने को कहा तो हरबंश लाल ने उसके घर पर पैसे नही होने की बात कही। हरबंश ने बताया कि बदमाशों ने फोन पर दो बार परिजनों से बात करवाई और परिजनों को घर आने में देर हो जाने की बात कही। बदमाशों ने ऐसे लहजे से बात करवाई की परिजनों को कोई अहसास ना हो की उसका अपहरण हो चुका है और वह किसी दबाव में बात कर रहा है। उसने बताया कि मुरथल टोल पार करने के बाद एक बदमाश कार से उतर गया। इसके बाद रात करीब 10 बजे बीबीएमबी सिवाह के पास सडक़ किनारे छोड़ कर फरार हो गए। जाते समय बदमाशों ने एक माबाईल की बैटरी निकाल कर और दूसरे मोबाईल का सिम निकाल हरबंश लाल को दे गए। पीडि़त हरबंश लाल किसी तरह रात को अपने घर पर पहुंचा और परिजनों को आपबिती सुनाई । गुरूवार को मतलौडा आकर अज्ञात बदमाशों की शिकायत दी।

Haryana News: थर्मल पावर प्लांट की वजह से उजड़ रहा रतनपुरा गांव, दो साल से ना आई बारात, ना गई विदाई!
Haryana News: थर्मल पावर प्लांट की वजह से उजड़ रहा रतनपुरा गांव, दो साल से ना आई बारात, ना गई विदाई!

Back to top button