हरियाणा

हाइवे मथुरा रोड पर धुएं के गुब्बार में उडाई एनजीटी एक्ट की धज्जियां

सत्यखबर,फरीदाबाद (रुपेश ) 
 फरीदाबाद में एक बार फिर से मथुरा रोड किनारे खुले आम रबड में आग लगाकर एनजीटी एक्ट को धुएं के गुब्बार में उडाती ही तस्वीरें दिखी,, जहां किसी व्यक्ति ने रबड जैसे वेस्ट मेटीरियल में आग लग रखी थी जिससे पूरा क्षेत्र धुआं धुआं हो गया और लोगों को सांस लेने में परेशानी हुई।  रोड से गुजर रहे राहगीर युवक अनुज ने बताया कि वह जब हाइवे मथुरा रोड से सेक्टर 12  कोर्ट रोड की तरफ से जा रहा तो उसने देखा की  हाइवे के किनारे भारी मात्रा में रबड़ जैसे वेस्ट मेटीरियल में आग लगाई हुई थी जिसके कारण उसको सांस लेने में परेशानी होने लगी और उसने आग की वीडियो बना ली. जिसे उसने सोशल मीडिया पर भी वायरल किया। राहगीर युवक अनुज भाटी ने बताया की यू तो फरीदाबाद के नेता इसे स्मार्ट सिटी कहते है लेकिन आये दिन लोग जगह जगह इस तरह से भारी मात्रा में आग जलाकर प्रदूषण को दूषित करते है जिसके खिलाफ प्रदूषण विभाग कभी भी ऐसे लोगो के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं करता। नाराज़ युवक ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा की  स्मार्ट सिटी के नाम पर प्रशासन सिर्फ और सिर्फ नोट बटोरने का काम कर रहा है जबकि फरीदाबाद में हर जगह इस तरह की आग लगाकर प्रदूषण फैलाया जाए. युवक ने सरकार और प्रशासन  के अधिकारियो से मांग की है की जिस तरह से आज फरीदाबाद को कैंसर सिटी कहा जाने लगा है ज़रूरत है की सरकार और प्रशासन इस तरह की आग लगाकर प्रदूषण फैलाने वाले को के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करे. ताकि प्रदूषण फैलाने वाले लोगो पर रोक लग सके.  वहीं उन्होंने नगर निगम को आडे हाथों लेते हुए कहा कि निगम अधिकारी ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की बात करता है मगर ऐसी तस्वीरें आये दिन शहर में देखने को मिलती है जिससे फरीदाबाद की स्मार्टनेश पर धब्बा लगता है। 

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

Back to top button