भाजपा सरकार से प्रदेश की जनता का मोह भंग -विद्यारानी दनौदा
कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री व हलका से पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी विद्यारानी दनौदा ने कहा कि भाजपा सरकार से प्रदेश की जनता का मोह भंग हो चुका है और पूरे प्रदेश में कांग्रेस को भारी जनसमर्थन मिल रहा है। यह बात विद्यारानी ने प्रेस को जारी एक विज्ञप्ति में कहीं। उन्होंने कहा कि सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण आज प्रदेश का हर वर्ग दुखी व परेशान है। उन्होंने कहा कि जीएसटी व दिनों दिन बिगड़ती कानून व्यवस्था के कारण प्रदेश में व्यापारी वर्ग काफी परेशान है। उन्होंने कहा कि व्यापारी वर्ग सरकार की गलत नीतियों के कारण मंदी की मार झेल रहा है। इसके अलावा आए दिन लूटपाट, चोरी व अन्य अपराधिक गतिविधियां हो रही हैं और व्यापारी वर्ग अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रहा है। भ्रष्टाचार का बोलबाला है। महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ कर रख दी है। यही कारण है कि प्रदेश की जनता से लोक लुभावने वायदे करके सत्ता में आने वाली भाजपा से लोग अब छुटकारा पाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला के नेतृत्व में पार्टी की नितियों का प्रचार जोरों पर है और आगामी चुनावों में पार्टी पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी।