हरियाणा

बालसमंद गांव में 60 फिट गहरे बोरवेल में गिरा 15 माह का बच्चा

सत्यखबर हिसार (विनोद सैनी) – जिले के बालसमंद गांव में खेतों की ढाणियों के नजदीक सिंचाई के लिए खोदे गए बोरवेल में एक 15 माह के बच्चे की खेलते वक्त गिरने की सूचना देर शाम आई। जानकारी के अनुसार 15 माह का एक छोटा बच्चा नजीब खान अन्य बच्चों के साथ खेत में लगे एक पेड़ के नीचे खेल रहा था तभी अचानक खेत में सिंचाई के लिए खोदे गए बोरवेल में गिर पड़ा। बच्चों के शोर मचाने पर जब खेतों में काम कर रहे किसानों और उसके चाचा ने देखा तो तुरंत इसकी सूचना स्थानीय पुलिस चौकी में दी जिसके उपरांत यह मामला जिला प्रशासन के संज्ञान में आया। सूचना पाकर जिला उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक अन्य विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किए गए।

घटना की जानकारी मिलने के बाद सेना के जवान भी मौके पर पहुचे। रात लगभग 12:00 बजे NDRF की एक 25 सदस्य टीम अपने तीन अधिकारियों के साथ घटनास्थल पर पहुंची जिसके बाद बचाव कार्यों में तेजी लाई गई। एनडीआरएफ के सदस्यों का कहना था कि उनके गाजियाबाद मुख्यालय से अन्य टीमें भी मौके पर जल्द पहुंचेगी। बोरवेल की गहराई 60 फिट है और इसके साथ लगभग 70 फीट का एक गड्ढा खोदा जा रहा है। जिसके बाद सुरंग बनाकर बच्चे तक पहुंचने की योजना है ताकि उसे सुरक्षित बाहर निकाला जा सके। बोरवेल के साथ 70 फीट के गड्ढे को खोदने के लिए आठ जेसीबी मशीनों और लगभग पांच ट्रैक्टरों का सहारा लिया गया।

राहत कार्यों में लगे आर्मी और एनडीआरएफ सदस्यों ने कहा कि जमीन सख्त होने के कारण खुदाई में परेशानी आ रही है लेकिन जल्द ही इस ऑपरेशन को अंजाम दे दिया जाएगा। इस राहत कार्य में सेना,स्वास्थ्य विभाग और अग्निशमन विभाग के अलावा पुलिस प्रशाशन सहित अन्य सभी विभागों के कर्मचारी भी बच्चे के बचाव कार्य मे जुटे हुए है। बच्चें को निकालने के प्रयास जारी है। प्रशासन द्वारा बोरवेल में बच्चे को ऑक्सीजन पहुंचाने के लिए एक पाइप लगाई गई है साथ ही बोरवेल में बच्चे पर नजर रखने के लिए नाइट विजन कैमरा भी लगाया गया है जिसके माध्यम से पल-पल बच्चे पर बचाव दल के सदस्य और डॉक्टरों की टीम निगाहें गड़ाए बैठे हैं।फिलहाल अभी तक सेना ओर एनडीआरएफ की टीम के द्वारा अभी तक 45 फिट से अधिक की खुदाई कर दी गयी है। बच्चे को सुरक्षित निकालने के प्रयास जारी है

बच्चे के पिता आजम खान ने बताया कि नजीब खान घर के बाहर बच्चों के साथ खेल रहा था तभी वह ओर बच्चों के साथ खेत मे चला गया ।बच्चे एक बेरी के पेड़ से बेर तोड़ने लगे तो इसी दौरान उनका डेढ़ वर्षीय पुत्र बोरवेल किए हुए 60 फिट गड्ढे में गिर गया।इसी दौरान बच्चों ने नजीब खान के चाचा को बताया।चाचा ने तुरत ग्रामीणों ओर बालसमंद चौकी में पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने तुरंत हिसार प्रशाशन को सूचना दी।और कुछ समय बाद पूरा हिसार प्रशाशन सेना सहित मोके पर पहुच गया।

हिसार के जिला उपायुक्त अशोक कुमार मीणा ने कहा कि उन्हें पता चला कि हिसार के नजदीक बालसमंद गांव में 60 फुट के एक बोरवेल के गड्ढे में डेढ़ साल का बच्चा गिर गया है । वह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किए ।उन्होंने बताया कि इस कार्य के लिए सेना की मदद भी ली गई है। सेना के अधिकारी व जवान भी मौके पर पहुंचे है।डीसी ने बताया कि बच्चे को बचाने के लिए गाजियाबाद से एनडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया है ।उनका हर तरीके से यही प्रयास है कि बच्चे को जल्द से जल्द बाहर निकाला जा सके। उन्होंने बताया कि इस मामले में अगर किसी की भी लापरवाही पाई जाती है तो उसके उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button