ताजा समाचार

हनी ट्रैप में फसे एक बीजेपी नेता पर गिरी गाज, पार्टी ने किया निष्कासित …

सत्य खबर, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया :

हनी ट्रैप में फसे एक बीजेपी नेता पर पार्टी ने कड़ा एक्शन लिया है। दरअसल मध्यप्रदेश के अशोकनगर जिले की चंदेरी नगर पालिका से हनी ट्रैप का एक मामला सामने आया है। जहां बीजेपी के पूर्व पार्षद और भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलामंत्री छोटू सिहारे का एक अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसके बाद बीजेपी ने मामले में एक्शन लेते हुए पार्षद को पार्टी से निष्कासित कर दिया है.

बता दे की मामले ने उस वक़्त तूल पकड़ा जब बीजेपी नेता ने इसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। जिसके बाद से ही उनका वीडियो वायरल हो रहा था। वही जब मामला पार्टी के संज्ञान में आया तो बीजेपी ने एक्शन लेते हुए पार्षद को पार्टी से निष्कासित कर दिया है. साथ ही पार्टी का कहना है की इस दुष्कृत्य से पार्टी की छवि धूमिल हो रही थी। इसलिए पार्षद को पार्टी के सभी दायित्व एवं प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित किया जाता है.

हालाँकि मामले में भजापा नेता ने चंदेरी थाने में एक महिला और एक पुरुष के खिलाफ ब्लैकमेलिंग की रिपोर्ट दर्ज कराई है. भाजपा नेता का आरोप हैं कि उनसे इस वीडियो के बदले में महिला 8 लाख की मांग कर रही थी . जिसके लिए उन्होंने मोबाइल नम्बर भी पुलिस को दिए है. वही पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच भी शुरू कर दी है।

Back to top button