हरियाणा

गुरुग्राम के सेक्टर-82 में सरपंच सुंदर लाल यादव के कार्यालय पर नई DBAG का समान समारोह आयोजित।

A similar ceremony of the new DBAG was organized at the office of Sarpanch Sunder Lal Yadav in Sector-82, Gurugram.

सत्य ख़बर, गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज :

Weather Update
Weather Update: देश भर में बढ़ते तापमान के बीच मौसम विभाग का बड़ा अलर्ट, इन राज्यों में तेज बारिश के साथ गिरेंगे ओले

हरियाणा की सबसे बड़ी गुरुग्राम बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अमरजीत यादव, सचिव एसएन राव, उपाध्यक्ष देवेंद्र यादव, संयुक्त सचिव दीपिका खन्ना व अन्य का वाटिका सेक्टर-82 में सरपंच सुन्दर लाल यादव के कार्यालय पर सम्मान एवं अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। जिसमें प्रवेश यादव मेंबर बार काउंसिल चंडीगढ़, टीसी यादव सीनियर एडवोकेट मोतीलाल शर्मा, वरिष्ठ एडवोकेट भगत सिंह एडवोकेट, राजीव गंडास एडवोकेट, सौरभ सचदेवा एडवोकेट, मोहित गंडास एडवोकेट सहित पूरी टीम को पगड़ी पहनाई और पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत कर बधाई दी। इस अवसर पर लक्ष्मण यादव सरपंच नखडोला, विजयपाल यादव, सरपंच नाहरपुर, हरजस यादव, सरपंच रामपुरा, वीरेन्द्र यादव, जिला पार्षद दयाराम, चेयरमैन धर्मबीर यादव प्रधान मैपस्को कासा बेला, अशोक कुमार प्रधान बेस्टेक ग्रैंड स्पा, सुनील कुमार प्रधान पाम गार्डन, अनिल कुमार प्रधान मानसून ब्रिज, संजय यादव एमडी फिलबी रियल इस्टेट, पंकज यादव रामपुरा, दीपक यादव, नरेश यादव, भूषण यादव, मल्होत्रा गे्रंड स्पा सोसायटी के साथ अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सरंपच सुंदर लाल ने कहा कि गुरुग्राम जिला बार हरियाणा की सबसे बड़ी बार है। अधिवक्ता होना अपने आप में अहम बात है। यह पेशा बहुत ही जिम्मेदारी भरा है। साथी अधिवक्ताओं के उत्थान व कल्याण के लिए बार एसोसिएशन कार्य करती रहे, ऐसी उनकी कामना है। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम महानगर बन गया है। ऐसे में उसी हिसाब से यहां न्यायिक सुविधाएं भी हों, इसके लिए सरकार नया कोर्ट कॉम्पलेक्स बना रही है। जिसका काम अंतिम चरण में है। गुरुग्राम के विस्तार अनुसार यहां नया व बड़ा कॉम्पलेक्स जरूरी था। जो जल्दी ही अधिवक्ताओं के लिए शुरू हो जाएगा।

हरियाणा के 27 हजार घरों में होगा अंधेरा! बिजली विभाग की होगी बड़ी कार्रवाई
Electricity bill : हरियाणा के 27 हजार घरों में होगा अंधेरा! बिजली विभाग की होगी बड़ी कार्रवाई

Back to top button