हरियाणा

आस्ट्रेलिया से प्रगतिशील किसान विकास चौधरी के खेतों में पहुंचा वैज्ञानिकों का दल

सत्यखबर तरावड़ी (रोहित लामसर) – कस्बा तरावड़ी के प्रगतिशील किसान विकास चौधरी के खेतों में आस्ट्रेलिया से वैज्ञानिकों का दल पहुंचा। उन्होंने किसानों के साथ अपने विचार सांझा किए। इस दल में 13 वैज्ञानिक शामिल रहे। वह प्रोग्रोवेर्स प्रोड्सर्स कम्पनी लिमिटेड तरावड़ी में क्लाइमेट स्मार्ट विलेज और किसान को ऑपरेटिव की कार्य प्रणाली समझने के उद्देश्य से पहुंचे। वैज्ञानिक दल का नेतृत्व वरिष्ठ वैज्ञानिक डेविड कोवेंट्री ने किया। किसान कम्पनी के निदेशक विकास चौधरी, मनोज मुंजाल, संजय कुमार, मुकेश कुमार ने वैज्ञानिक दल का स्वागत किया।

उन्होंने खेतों का तकनीकी भ्रमण करवाया। रिसर्च फील्ड पर किये जा रहे अनुसंधान कार्यों में जैविक तरीके से गेहूं उत्पादन, क्लाइमेट स्मार्ट तकनीकों का प्रबंधन आदि पर विस्तार से चर्चा हुई। वैज्ञानिक दल ने खूब सवाल जवाब के बाद उपस्थित किसानों का उत्साहवर्धन किया। किसान विकास चौधरी और किसान मनोज मुंजाल ने बताया कि किसान कोऑपरेटिव मॉडल के आधार पर प्रोग्रोवेर्स प्रोडयूसर्स कम्पनी का गठन किया गया है जिसमे आज 180 किसान सदस्य हैं। इस कम्पनी के किसान पिछले 10 वर्षों से बिना आग लगायें गेहूँ की बिजयी पूरे परॉल में हैपी सीडर से कर रहे है जिससे खेतों का ओर्गानिक कार्बन भी बड़ा है।

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

वैज्ञानिक दल का विशेष जोर इस बात पर था कि किसान किस प्रकार किसान कंपनी से लाभान्वित हो रहे हैं। किसान कम्पनी के निदेशक ने बिजनस मॉडल की विस्तार से चर्चा की और वैज्ञानिक दल ने बिजनेस मॉडल की सराहना की। इस अवसर पर विकास चौधरी, मनोज मुंजाल, संजय कुमार, मुकेश कुमार, किसान रामबीर राणा, सुरेश कुमार, जतिन चौधरी, सुरेश मित्तल समेत कई किसान मौजूद रहे।

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

Back to top button