ताजा समाचार

बाबा साहेब पर दिए बयान के खिलाफ कल प्रदेश के हर जिले में सड़कों पर उतरेगी आम आदमी पार्टी

चंडीगढ़ 

आम आदमी पार्टी बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर पर संसद में गृहमंत्री अमित शाह द्वारा दिए गए गलत बयान के खिलाफ 21 दिसंबर को दोपहर एक बजे प्रदेश के हर जिले में सड़कों पर उतरेगी। आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह ने बाबा साहेब पर जो गलत बयान दिया है जिसको लेकर पूरे देश में रोष है। बाबा साहेब आंबेडकर का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान।

Haryana News: हरियाणा के वाहन चालक ध्यान दें! हाई-वे पर वाहन खड़ा करने पर होगा चालान

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर और शहीद ए आजम भगत सिंह को अपना आदर्श मानती है। आम आदमी पार्टी के कार्यालय में भी बाबा साहेब और शहीद भगत सिंह की तस्वीर मिलती है। इसलिए आम आदमी पार्टी बाबा साहेब का अपमान नहीं सहेगी।

उन्होंने कहा कि बीजेपी के शीर्ष नेता और गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहेब का किया गया अपमान बताता है कि बीजेपी के नेताओं के दिलों में बाबा साहेब के लिए कोई सम्मान नहीं है। बीजेपी गरीब, दलितों और पछ़ड़ो को पसंद नहीं करती है। बाबा साहेब के अपमान के विरोध में आम आदमी पार्टी शनिवार को हर जिले में सड़कों पर उतरेगी और विरोध प्रदर्शन करेगी।

Haryana News: हरियाणा में ACB की बड़ी कार्रवाई, 1 लाख रुपये की रिश्वत लेते अधिकारी को रंगेहाथों गिरफ्तार

उन्होंने कहा कि बाबा साहेब आंबेडकर आधुनिक भारत के भगवान से कम नहीं है। यदि बाबा साहेब आंबेडकर नहीं होते और उन्होंने ये संविधान नहीं बनाया होता तो देश में महिलाओं, दलितों, पिछड़ों और वंचितों का जीना मुश्किल हो जाता। बाबा साहेब ने हर नागरिक को चाहे वो अमीर हो, गरीब हो और चाहे पढ़ा, लिखा या अनपढ़ हो सबको वोट का अधिकार दिया।

Back to top button