हरियाणा

आमिर खान पहुंचे फरीदाबाद सुहानी को श्रद्धाजंलि देते हुए छलके आंसू

सत्य खबर, फरीदाबाद ।

बॉलीवुड इंडस्ट्री में मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से मशहूर एक्टर-डायरेक्टर-प्रोड्यूसर आमिर खान गुरुवार को हरियाणा के फरीदाबाद पहुंचे। यहां उन्होंने अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म दंगल की एक्ट्रेस सुहानी भटनागर के घर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। सेक्टर-17 में दिवंगत सुहानी के घर पहुंचे आमिर ने उनकी आत्मिक शांति के लिए दुआ की और परिवार को सांत्वना दी।

Haryana News: हरियाणा के पानीपत में मासूम की दर्दनाक मौत, पानी समझकर पी गया टॉयलेट क्लीनर
Haryana News: हरियाणा के पानीपत में मासूम की दर्दनाक मौत, पानी समझकर पी गया टॉयलेट क्लीनर

आमिर की फिल्म दंगल में रेसलर बबीता फोगाट के बचपन का रोल अदा करने वाली सुहानी भटनागर ने महज 19 साल की उम्र में बीती 16 फरवरी को दुनिया को अलविदा कह दिया। सुहानी काफी समय से बीमार चल रही थीं।

सेक्टर-17 में रहने वाली सुहानी ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत दंगल फिल्म से ही की थी। सुहानी के निधन के बाद उनके घर पर फिल्म दंगल से जुड़े तमाम कलाकार परिवार को सांत्वना देने पहुंच रहे हैं। पिछले दिनों पहलवान बबीता फोगाट भी सुहानी के घर पहुंची थी।

Haryana Crime: हरियाणा में घरेलू कलह बना खूनी खेल, पत्नी और आठ महीने के बेटे की हत्या
Haryana Crime: हरियाणा में घरेलू कलह बना खूनी खेल, पत्नी और आठ महीने के बेटे की हत्या

आमिर खान ने सेक्टर-17 में सुहानी के निवास पर पहुंचने के बाद वहां रखी उनकी फोटो पर पुष्प चढ़ाकर अपनी पुरानी साथी को श्रद्धांजलि दी और परिजनों को ढांढस बंधाया। उन्होंने कहा कि वह दुख की इस घड़ी में सुहानी के परिवार के साथ खड़े हैं। सुहानी एक बेहतरीन कलाकार थी। छोटी उम्र में ही उसके दुनिया से चले जाने का उन्हें काफी दुख है। इस दौरान सुहानी को याद करते हुए आमिर के आंसू छलक आए।

Back to top button