CID 2 में वापस लौटा ACP प्रद्युमन! ACP आयुष्मान की विदाई और प्रद्युमन की धमाकेदार वापसी!

टीवी की दुनिया का सबसे लोकप्रिय क्राइम शो CID पिछले 20 सालों से दर्शकों का मनोरंजन करता आ रहा है। इस शो का दूसरा सीजन करीब 7 साल के लंबे इंतजार के बाद इस साल आया। लेकिन इस सीजन की शुरुआत में ही यह खबर आई कि शो से एसीपी प्रद्युमन यानी शिवाजी साटम को बाहर किया जा रहा है। यह खबर सुनकर दर्शकों को गहरा झटका लगा। लेकिन अब उनकी वापसी की खबर ने फैंस के चेहरे पर मुस्कान वापस ला दी है। इस बीच एक और बड़ा बदलाव भी हुआ है।
पार्थ समथान ने छोड़ा CID 2
CID 2 में एसीपी आयुष्मान का किरदार निभा रहे एक्टर पार्थ समथान ने शो से बाहर होने की पुष्टि कर दी है। दरअसल जब सीजन 2 में शिवाजी साटम की जगह पार्थ की एंट्री हुई तो सोशल मीडिया पर कई लोगों ने चैनल और एक्टर्स को ट्रोल करना शुरू कर दिया। फैंस को एसीपी प्रद्युमन की गैरमौजूदगी बिल्कुल पसंद नहीं आई। हालांकि कुछ दर्शकों ने पार्थ के अभिनय की तारीफ भी की। अब आखिरकार पार्थ ने खुद यह एलान कर दिया कि वह अब इस शो का हिस्सा नहीं रहेंगे।
View this post on Instagram
पार्थ ने खुद दी जानकारी
पार्थ समथान ने पिंकविला को दिए इंटरव्यू में कहा, “CID जैसे कल्ट शो का हिस्सा बनना अपने आप में बड़ी बात है। भले ही वो कुछ समय के लिए हो। शुरुआत में मुझे गेस्ट अपीयरेंस के तौर पर कुछ एपिसोड्स के लिए जोड़ा गया था लेकिन बाद में मेरा रोल कुछ महीनों तक बढ़ा दिया गया। हमने पहले यह बात इसलिए नहीं बताई थी क्योंकि इससे शो का सस्पेंस खत्म हो जाता। अब शिवाजी सर की वापसी के साथ ही एक और बड़ा ट्विस्ट आने वाला है जिससे सीजन और भी दिलचस्प हो जाएगा।”
शिवाजी साटम की वापसी से शो में आएगा नया मोड़
पार्थ ने आगे कहा, “मेरे पास अभी कई प्रोजेक्ट्स पेंडिंग हैं इसलिए मैं लंबे समय तक इस शो में नहीं रह सकता लेकिन दर्शकों ने मुझे जो प्यार दिया उसके लिए मैं आभारी हूं।” पार्थ समथान पहले भी कई टीवी शोज़ में अपने अभिनय से लोगों का दिल जीत चुके हैं जिनमें ‘कसौटी ज़िंदगी की 2’ और ‘कैसी ये यारियां’ जैसे शो शामिल हैं। अब दर्शक फिर से अपने चहेते एसीपी प्रद्युमन को एक्शन में देखने के लिए उत्साहित हैं और उनकी वापसी से शो में रोमांच फिर से लौट आया है।