राष्‍ट्रीय

नरवाना में पीपी सैंटर में पोलियो खुराक पिलाकर सीएमओ ने की शुरूआत

सत्यखबर, नरवाना, (सन्दीप श्योरान) :-

सिविल सर्जन डा. शशी प्रभा अग्रवाल ने नरवाना के पीपी सैन्टर में 5 वर्ष से छोटे बच्चों को पोलियो खुराक पिलाकर राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान की शुरूआत की। सिविल सर्जन ने बताया कि बच्चों के सुखद एवं स्वस्थ जीवन के लिए पोलियो रोधी दवा पिलाना आवश्यक है। उन्होंने अभिभावको को पोलियो जैसी खतरनाक बीमारी से बचाव के लिए समय पर दवाई पिलाने व नियमित टीकाकरण करवाने की अपील भी की। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के तहत जिला में एक लाख 44 हजार 546 बच्चों को पोलियो की दवाई पिलाई जाएगी। इसके लिए 820 स्थाई पोलियो बूथ, 81 मोबाइल टीम तथा 86 ट्रांजिट प्वाइंटस के लिए टीमें बनाई है। उन्होंने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा देश को पोलियो मुक्त देश घोषित करने के बावजूद पाकिस्तान व अफगानिस्तान में मिल रहे पोलियो के मामलो के मद्देनजर सरकार द्वारा अरबो रूपये खर्च कर पोलियो अभियान चलाये जा रहे है। इस अवसर पर एसएमओ डा. देवेन्द्र बिन्दलिश, पाले राम कटारिया, प्रभु दयाल, डा. जय सिंह, स्वास्थ्य निरीक्षक सत्यवान, माया देवी, अमरजीत, पवन कुमार, कृष्णा देवी सहित स्वास्थ्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button