हरियाणा

हरियाणा में मातूराम के बाद अब सीताराम हलवाई की दुकान पर फायरिंग

After Maturam in Haryana, now firing at Sitaram Halwai shop

सत्य खबर, रोहतक । रोहतक में सांपला के मशहूर सीताराम हलवाई की दुकान पर बुधवार सुबह काली स्कार्पियो में आए बदमाशों ने फायरिंग की। गोलियां चलाने के बाद बदमाश एक पर्ची फेंक गए। पर्ची में बाऊ गैंग के अमन ग्रुप भैंसवाल के नाम पर हलवाई से एक करोड़ रुपए की मांग की गई। पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई।

सूचना पाकर पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि स्कार्पियो सवार बदमाश झज्जर की तरफ फरार हुए हैं।

भाऊ गैंग ने ही 21 जनवरी को गोहाना में मातू राम हलवाई की दुकान पर फायरिंग कर एक करोड़ की फिरौती मांगी थी। उस मामले में पुलिस मास्टमाइंड रोहित छपार समेत अन्य बदमाशों को गिरफ्तार कर चुकी है।

Back to top button