ताजा समाचार

मामा की पतंग कटने के बाद… आज भांजे भांजियों को बाटी शिवराज ने पतंग , कटी पतंग की डोर समेट रहे पूर्व सीएम

भोपाल( प्रमोद व्यास)

Punjab News: पाकिस्तान से लगते पंजाब के छह जिलों में आज स्कूल बंद! सुरक्षा कारणों से लिया गया फैसला
Punjab News: पाकिस्तान से लगते पंजाब के छह जिलों में आज स्कूल बंद! सुरक्षा कारणों से लिया गया फैसला

लगातार 18 सालों तक मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पद पर रहने के बाद अचानक वह कुर्सी से हटा दिए गए ।2023 में हुए विधानसभा चुनाव में जब भाजपा को बंपर सीट मिली तो माना जा रहा था कि मुख्यमंत्री के पद पर एक बार फिर शिवराज की ताजपोशी होगी,लेकिन चौंकाने वाला फैसला करते हुए भाजपा आलाकमान ने मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री उज्जैन निवासी मोहन यादव को बना दिया। इसके बाद से ही पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के बयान और बॉडी लैंग्वेज से लेकर उनकी दिनचर्या तेजी से बदल गई है। कहीं ना कहीं उनकी यह टिस है कि उन्हें भरोसे में नहीं लिया गया ।15 जनवरी आज मकर संक्रांति का पर्व मध्यप्रदेश में धूमधाम से मनाया जा रहा है इस मौके पर उन्होंने अपने घर का नाम मामा जो रखा है वहां भांजे भांजियों को आमंत्रित किया गया व तिल गुड़ मिठाई पूर्व सीएम ने वितरण करते हुए पतंग भी बाँटी। हालांकि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जिस ढंग से अचानक पतंग कटी है उसको लेकर वे सिर्फ कटी पतंग की डोर ही तब से समेट रहे हैं।

Punjab News: पंजाब सरकार का BBMB पर बड़ा आरोप! पानी के वितरण में नियमों का उल्लंघन
Punjab News: पंजाब सरकार का BBMB पर बड़ा आरोप! पानी के वितरण में नियमों का उल्लंघन

Back to top button