हरियाणा

Akhilesh Yadav ने Haryana में राजनीतिक उथल-पुथल पर तोड़ी चुप्पी, कहा – 4 जून के बाद UP की भी BJP को चिंता करनी चाहिए

Farrukhabad: पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करने आये समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष Akhilesh Yadav ने पत्रकारों से भी बातचीत की. Haryana सरकार के अल्पमत में आने के सवाल पर SP प्रमुख ने कहा कि BJP को 4 जून के बाद Haryana ही नहीं, UP की भी चिंता करनी चाहिए.

क्रिश्चियन कॉलेज मैदान में चुनावी रैली को संबोधित करने के बाद Akhilesh Yadav ने दावा किया कि BJP को अब अपनी हार दिख रही है. इस वजह से वह नाराज हो गए हैं. संभल समेत कई जगहों पर पुलिस तैनात कर उन बूथों को प्रभावित करने की कोशिश की गई जहां समाजवादी पार्टी के वोट थे, लेकिन उन्हें खुशी है कि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता डरे नहीं.

HBSE Haryana Board: हरियाणा बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी, अब मार्कशीट डाउनलोड करने का सबसे तेज़ तरीका जानिए
HBSE Haryana Board: हरियाणा बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी, अब मार्कशीट डाउनलोड करने का सबसे तेज़ तरीका जानिए

Akhilesh ने कहा कि इन सीटों पर BJP हार रही है.

नतीजों की घोषणा करते हुए उन्होंने कहा कि BJP आंवला, बदायूं, मैनपुरी और आसपास की सभी सीटें हार गई. इसकी झलक लखनऊ और दिल्ली से आने वाले BJP नेताओं के भाषणों में दिख रही है. जनता उन्हें हरा रही है. पूरा PDA (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) परिवार एकजुट है और SP का समर्थन कर रहा है.

उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार नौकरियां खत्म कर आउटसोर्सिंग के जरिए कर्मचारियों से काम ले रही है. सरकारी विभागों का निजीकरण किया जा रहा है। इससे युवा नाराज हैं. अब उनकी इच्छा नहीं चलेगी. चुनाव में ये पुराने मुद्दे उठाए जा रहे हैं. फर्रुखाबाद में ही मां गंगा साफ नहीं हो सकीं।

Punjab and Haryana High Court: अर्धसैनिक बलों में बीमारी से रिटायरमेंट पर भी मिलेगा पेंशन का हक – हाई कोर्ट का बड़ा फैसला
Punjab and Haryana High Court: अर्धसैनिक बलों में बीमारी से रिटायरमेंट पर भी मिलेगा पेंशन का हक – हाई कोर्ट का बड़ा फैसला

Back to top button