हरियाणा

गुरुग्राम में अक्षत कलश यात्रा का हुआ जगह-जगह भव्य स्वागत ।

सत्य, ख़बर,गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज:Akshat Kalash Yatra got grand welcome at many places in Gurugram.

अयोध्या से लाए गए पूजित अक्षत को निमंत्रण के रूप में घर घर पहुंचाने से पहले शनिवार को गुरुग्राम में एक भव्य रथ यात्रा निकाली गई। रथ यात्रा के जरिए पूजित अक्षतों के कलश को सेक्टर 23 के शक्ति मंदिर से सोहना चौक स्थित सिद्धेश्वर मंदिर तक लाया गया। यात्रा में हजारों महिलाएं सिर पर कलश‌ रखकर शामिल हुई, तो हजारों लोगों ने श्री राम की तस्वीर और जय श्री राम लिखे भगवा झंडों को लेकर यात्रा में लगभग 10 किलोमीटर तक चले। पांच घंटे से अधिक समय तक शहर जय श्रीराम के उद्घोषों से गूंजता रहा और पूरे दिन शहर राममयी बना रहा। शनिवार को गुरुग्राम नगरी भगवा नगरी बन गई। यात्रा के दौरान भगवान राम की भक्ती में डूबे लोग लगातार राम के भजन गाते रहे। जगह जगह स्वागत में शहर के लोग उमड़े। विश्व हिन्दू परिषद और समाज के लोगों द्वारा आहुत इस यात्रा में विभिन्न प्रकार की झांकियां तो शामिल की ही गई, लेकिन पूजित अक्षत के कलश और श्री राम मंदिर की झांकी सबसे आकृषित करने वाली रही। यात्रा में शामिल साधू संतों और बुजुर्गों के लिए ऊंट व घोड़ों का इंतजार किया हुआ था, जिस पर बैठकर वे यात्रा में शामिल हुए।

 

शनिवार को सबसे पहले शक्ति मंदिर में रखे अक्षतों की पूजा और आरती की गई। इस पूजन कार्यक्रम में प्रसिद्ध समाजसेवी पवन जिंदल, गोपीचंद गहलोत, गार्गी कक्कड़, जगदीश ग्रोवर, अशोक दिवाकर,यशवंत शेखावत, महेंद्र यादव, विमल शर्मा, अजय सिंघल, संदीप यादव, आदि सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग और रामभक्त उपस्थित रहे।इसके बाद इन अक्षतों को एक विशेष रथ में रखा गया। राम भक्तों द्वारा निकाली गई यह शोभा यात्रा सेक्टर 23 के शक्ति मन्दिर से शुरू होकर शोभा यात्रा रेजांगला चौक पहुंची, जहां राम भक्तों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। यात्रा का कृष्णा चौक कार्टरपूरी पहुंचने पर गौसेवा आयोग के वाइस चेयरमैन और गौसेवकों ने फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। सेक्टर 5 गोल चक्कर, प्रकाशपुरी चौक, सेक्टर 4/7 चौक, मन्दिर प्रेम, शकंर चौक सोहना चौक व सोहना अड्डा होते हुए यात्रा जिस-जिस मार्ग पर पहुंची, लोगों ने फूलों से स्वागत किया।

 

भगवान राम के प्रति लोगों की श्रद्धा और उमंग से आज पूरा गुरुग्राम राममयी नजर आया। इस शोभा यात्रा में जो उत्साह और भगवान राम के प्रति प्रेम देखा गया वह अविस्मरणीय था।इस भव्य शोभा यात्रा अक्षत के कलशों को लेकर चल रहे रथों के पीछे-पीछे राम भक्तों की भीड़ जय श्रीराम का नारा लगाते हुए जहां-जहां से भी गुजरे भक्तों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। गुरूग्राम शहर आज श्रीराम के रंग से सराबोर हो गया। पूरा नगर राम के नारों से गुंजायमान हो उठा। इस यात्रा में हर वर्ग के हजारों महिला और पुरूष बडी शंख्या में शामिल हुए।

 

शोभा यात्रा निकालने से पहले सेक्टर 23 के शक्ति मंदिर में अयोध्या से आए अक्षतों को विधिपूर्वक पूजन किया गया। पूजन के बाद सजे हुए सभी अक्षत कलशों को बोगियों, रथों में रखकर यात्रा का शुभारंभ हुआ। सुसज्जित उंट गाड़ियां, बग्गियों की रखी झांकियां शोभा यात्रा का आकर्षण का केंद्र रही। जैसे ही रथों में सवार अयोध्या से आए पवित्र अक्षतों से भरे कलश लेकर यात्रा निकली, जय श्रीराम के नारों से माहौल राममयी हो गया। यात्रा में हजारों भक्त भगवान राम, लक्ष्मण, सीता सहित राम दरबार के झंडे लिए हाथों में लिए हुए थे।

 

यात्रा में मंदिरों द्वारा सजाई गई शबरी, राम, हसनुमान जी की झांकिया का आकर्षण देखते ही बनता था। जगह-जगह महिलाओं ने घरों से निकल कर अक्षत कलश की पूजा के साथ पुष्पवर्षा की। सैंकड़ों महिलाओं ने कलश उठाकर यात्रा की शोभा बढ़ाई। राम भक्त पैदल, उंट व घोड़ों पर भी सवार थे। यात्रा के दौरान नगाड़ों की थाप ने राम भक्तों को थिरकने पर मजबूर कर दिया। जैसे यात्रा श्री सिधेश्वर मन्दिर में पहुंची,वहां खड़े राम भक्तों ने पूरे क्षेत्र को जय श्रीराम के नारों से गूंजायमान कर दिया।

 

श्री सिद्धेवश्वर मंदिर में पहुंचे इन सभी पवित्र अक्षत को शहर केवल विभिन्न भागों में निमंत्रण के लिए ले जाया जाएगा। टोलियां रविवार से रथों पर सवार होकर इन्हें लेने सिद्धेश्वर मंदिर पहुंचना शुरू हो जाएगी। गुरुग्राम को 186 भागों में बांटा गया है। सभी टोलियों अक्षतों को गांव-गांव, घर-घर व मोहल्लों में लेकर पहुंचेगी और सभी लोगों से 22 जनवरी को दीपोत्सव मनाने का आह्वान करते हुए रामलला के विराजमान होने वाले उत्सव में भागीदारी होने का आह्वान करेगी।

Back to top button