राष्‍ट्रीय

अयोध्या में 6 दिसंबर को अलर्ट, राम मंदिर के आसपास पुलिसफोर्स की तैनाती

सत्य खबर/अयोध्या:

भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या में पुलिस हाई अलर्ट पर है. शहर के प्रमुख मठों, मंदिरों और अन्य संवेदनशील स्थानों के आसपास सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। ऐसे स्थानों पर अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी तैनात किये गये हैं. दरअसल, यूपी पुलिस को खुफिया एजेंसियों से इनपुट मिला था कि आतंकी 6 दिसंबर को किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. जिसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों ने खुद मैदान में मोर्चा संभाल लिया है.

6 दिसंबर 1992 को राम जन्मभूमि स्थित बाबरी मस्जिद के विवादित ढांचे को कार सेवकों ने गिरा दिया था. जिसके बाद भयानक हिंसा भड़क उठी. पुलिस की गोलीबारी में कई कारसेवकों की जान भी चली गई. 2019 में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद उसी स्थान पर रामलला का भव्य मंदिर बनाया जा रहा है. इस वजह से यह जगह आतंकियों की हिट लिस्ट में है।
आतंकियों से पूछताछ में बड़ा खुलासा हुआ है
हाल ही में यूपी एटीएस और दिल्ली पुलिस ने कई आतंकियों को गिरफ्तार कर देश में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई द्वारा चलाए जा रहे आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश किया था. इन आतंकियों ने पूछताछ में बड़ा खुलासा किया है. आतंकियों ने बताया कि उन्हें दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर और अयोध्या में बन रहे राम मंदिर को निशाना बनाने का काम दिया गया था.
फरहतुल्ला गोरी दिल्ली और यूपी से गिरफ्तार आतंकियों का हैंडलर था. जो तेलंगाना के हैदराबाद का रहने वाला है और फिलहाल पाकिस्तान में आईएसआई की शरण में है. वहीं से वह भारत में आतंकी गतिविधियों को संचालित करता है। गोरी गुजरात के अक्षरधाम मंदिर पर हमले का मास्टरमाइंड था. इसके अलावा उसने साल 2002 में हैदराबाद में एटीएस दफ्तर पर आत्मघाती हमला किया था.
शहर में कड़ी चेकिंग की जा रही है

also read: वृषभ, सिंह और मकर राशि वाले आज रहें सावधान


खुफिया एजेंसियों से मिले इनपुट के बाद अयोध्या में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है. सादे कपड़ों में खुफिया विभाग के लोग पूरे शहर में फैले हुए हैं। एसएसपी राजकरन नैय्यर ने जिले के सभी थानेदारों को अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया है. होटल, ढाबों, गेस्ट हाउस और धर्मशालाओं की जांच की जा रही है। सोमवार सुबह से ही शहर के प्रवेश मार्गों पर चेकिंग चल रही है। राम मंदिर की ओर जाने वाले रास्तों पर अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है.
आपको बता दें कि 22 जनवरी को अयोध्या के नवनिर्मित मंदिर के गर्भगृह में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहेंगे.

 

Back to top button