Ambala Crime: एक चेतावनी बनी मौत की वजह, दोस्त की बहन को छेड़ना पड़ा इतना भारी कि जान चली गई

Ambala Crime: हरियाणा के अंबाला जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। रविवार शाम करीब साढ़े सात बजे खोजकीपुर गांव में 19 वर्षीय हार्दिक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि हार्दिक ने अपने दोस्त की बहन से छेड़छाड़ का विरोध किया था जिसके बाद यह वारदात हुई। आरोपी वारदात के बाद मौके से फरार हो गया। महेश नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अस्पताल भिजवाया। हार्दिक अपने परिवार का इकलौता बेटा था और विदेश जाने के लिए आईएलटीएस की तैयारी कर रहा था। देर रात तक आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर था।
छेड़छाड़ का विरोध करना पड़ा भारी
मृतक के दोस्त ऋषभ ने बताया कि वह अजीत नगर का रहने वाला है और हार्दिक उसका बेहद करीबी था। आरोपी पिछले कुछ समय से उसकी बहन को लगातार परेशान कर रहा था। रविवार शाम को हार्दिक अपने दोस्तों के साथ खोजकीपुर के एक खेत में खड़ा था। तभी आरोपी वहां से गुजरा। हार्दिक ने बस इतना ही कहा कि वह दोबारा उसकी बहन को परेशान न करे। इस बात पर आरोपी गुस्से से भर गया और कुछ ही देर में ऑटो में भरकर करीब 10 युवक लेकर लौट आया।
एक साथ हमला करके कर दी हत्या
जैसे ही आरोपी और उसके साथ आए युवक वहां पहुंचे उन्होंने हार्दिक पर चाकुओं से हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि हत्या के इस मामले में आरोपी युवक और उसके पिता का नाम सामने आ रहा है। हार्दिक के पिता सेना से रिटायर हो चुके थे और अब इस दुनिया में नहीं हैं। परिवार में हार्दिक ही इकलौता बेटा था। आरोपी पहले भी हार्दिक के दोस्त को कई बार पीट चुका था जब उसने अपनी बहन से छेड़छाड़ का विरोध किया था।
फोटो डालने से बढ़ी दुश्मनी
जानकारी के मुताबिक आरोपी ने पीड़िता की फोटो सोशल मीडिया पर अपने स्टेटस में डाल दी थी जिससे दोनों पक्षों में पहले से ही विवाद चल रहा था। जब रविवार को खेत में दोनों आमने-सामने हुए तो बात इतनी बढ़ गई कि चाकू से वार कर दिया गया। घायल हार्दिक को बाइक पर सिविल अस्पताल कैंट ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है। महेश नगर पुलिस पहले अस्पताल पहुंची फिर युवकों को लेकर घटनास्थल पहुंची। इस घटना के बाद गांव में भारी संख्या में लोग जमा हो गए। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश जारी है।