राष्‍ट्रीय

Amit Shah: अमित शाह ने किया बड़ा खुलासा! देश ने आतंकवाद के खिलाफ सर्जिकल और एयर स्ट्राइक की सुनी कहानी

Amit Shah: गृह मंत्री अमित शाह आज यूनियन होम बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स डेकोरेशन सेरेमनी और रुसतमजी मेमोरियल लेक्चर को संबोधित करने आए। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कहा कि पाकिस्तान की गोली का जवाब हमारे शेल से दिया गया। देश दशकों से पाक प्रायोजित आतंकवाद का सामना कर रहा है।

मोदी सरकार के बाद बदला भारत का रुख

अमित शाह ने बताया कि मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार उरी में बड़ा हमला हुआ। इसके बाद भारत ने सर्जिकल स्ट्राइक कर आतंकवादियों को करारा जवाब दिया। पुलवामा हमले के बाद भारतीय सेना ने एयर स्ट्राइक कर फिर से आतंकवादी ठिकानों को नष्ट किया।

 पलालगाम आतंकी हमले का मिला कड़ा जवाब

गृह मंत्री ने कहा कि पलालगाम में आतंकवादियों ने निर्दोष पर्यटकों को निशाना बनाया। प्रधानमंत्री मोदी ने इसका कड़ा जवाब देने का आश्वासन दिया था। 8 मई को ऑपरेशन सिंदूर शुरू हुआ जिसमें 9 आतंकवादी शिविरों को तबाह किया गया। हम केवल आतंकवादी कैंप्स को ही निशाना बनाते हैं।

पाकिस्तान का आतंक का चेहरा पूरी दुनिया के सामने आया

अमित शाह ने कहा कि अब पूरी दुनिया देख रही है कि पाकिस्तान आतंक को छुपाता रहा लेकिन अब उसका चेहरा पूरी तरह उजागर हो चुका है। आतंकवादियों की नमाजे जनाज़ा पाकिस्तान की फौज के अधिकारियों ने भी पढ़ी। भारत की सेना की सटीक कार्रवाई और संयम की तारीफ हो रही है।

Earthquake: तिब्बत में भूकंप के झटके से हड़कंप! धरती के भीतर छिपा है भूकंप का खतरनाक राज
Earthquake: तिब्बत में भूकंप के झटके से हड़कंप! धरती के भीतर छिपा है भूकंप का खतरनाक राज

सीमा सुरक्षा बल की तकनीकी ताकत और हिम्मत

अमित शाह ने बताया कि बीएसएफ ने पिछले पांच सालों में तकनीकी समाधानों को जमीन पर लागू किया है। कठिन भौगोलिक स्थिति के बावजूद सीमा की सुरक्षा मजबूत बनी हुई है। उन्होंने कहा कि जब सीमा पर बीएसएफ के जवान तैनात होते हैं तो देशवासियों को चैन की नींद आती है क्योंकि दुश्मन की हर हरकत का जवाब दिया जाएगा।

Back to top button