राष्‍ट्रीय

Amit Shah Moradabad Rally: ‘इस बार 80 में से 80 सीटें Modi को जाएंगी’, Amit Shah ने मुरादाबाद में कहा

Moradabad: गृह मंत्री Amit Shah शुक्रवार को संभल और मुरादाबाद के BJP प्रत्याशियों के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित करने के लिए मुरादाबाद के बुद्विहार मैदान पहुंचे. Shah ने कहा, ”2014 और 2019 में PM Modi के PM बनने का सबसे बड़ा कारण उत्तर प्रदेश था, हमें उन्हें तीसरी बार भी प्रधानमंत्री बनाना है” इस बार न 73 न 65 चलेंगे, इस बार 80 की 80 सीटें ये Modi की झोली हैं.’ मैं जाउंगा…”

Shah ने कहा, ”2014 से पहले गौ तस्करी होती थी, हिंदुओं का पलायन होता था, आपने SP को हटा दिया. अब देखिये उत्तर प्रदेश से गुंडे पलायन कर रहे हैं. कभी-कभी राहुल बाबा हमारा मजाक उड़ाते थे कि मंदिर वहीं बनाएंगे लेकिन तारीख नहीं बताएंगे. 2019 में एक बार फिर आपने Modi ji की सरकार बनाई. पांच साल के अंदर कोर्ट का फैसला आ गया, भूमि पूजन भी हो गया और 22 जनवरी को श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा भी हो गयी.

IPL 2025 GT vs PBKS Preview: आज पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस की होगी टक्कर, अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा मुकाबला

‘मुरादाबाद का हर बच्चा कश्मीर के लिए अपनी जान कुर्बान करने को तैयार है’

Congress पर हमला बोलते हुए गृह मंत्री ने कहा, ‘Congress के Kharge ji कहते हैं कि राजस्थान और उत्तर प्रदेश के लोगों को कश्मीर से कोई लेना-देना नहीं है. मैं उनसे कहना चाहता हूं कि मुरादाबाद का हर बच्चा कश्मीर के लिए अपनी जान कुर्बान करने को तैयार है. 70 साल तक Congress धारा 370 को बच्चे की तरह गोद में खिलाती रही। आपने Modi ji को दूसरी बार प्रधानमंत्री बनाया और 5 अगस्त 2019 को Modi ji ने धारा 370 ख़त्म कर दी।

Shah ने कहा, ”मैं 2013 में यहां पश्चिमी उत्तर प्रदेश आया था. उस समय यहां भय, दंगे, गौ तस्करी और गुंडों का राज था. आपने समाजवादी पार्टी को हटाया और भय, गुंडों और गौ तस्करी की जगह वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट का काम शुरू हुआ और विकास आगे बढ़ा।

Meerut Murder Case: सौरभ राजपूत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा, सुनकर कांप जाएगी रूह

Back to top button