हरियाणा

गुरूग्राम के लिए एक अति-आधुनिक,बेहतरीन मिलेनियम बस अडडा बनेगा: विज

सत्य ख़बर,गुरूग्राम, सतीश भारद्वाज:

हरियाणा के परिवहन, ऊर्जा एवं रोजगार मंत्री अनिल विज ने बुधवार को गुरुग्राम में कई स्थानों का औचक निरीक्षण कर पत्रकारों से कहा कि गुरूग्राम वासियों को एक बेहतरीन अति-आधुनिक मिलेनियम बस अडडा बनाकर दिया जाएगा, जिसमें सभी प्रकार की उपयुक्त मूलभूत सुविधाएं सवारियों के लिए उपलब्ध होंगी। इसके अलावा श्री विज ने कहा कि हम जल्द ही 750 नई बसें खरीदने जा रहे हैं तथा सभी बसों का फिटनेस करने लिए इलैक्ट्रानिक सेंटर शायद यहां पर बनाया जा सकता है।
गुरूग्राम में बुधवार को बस अडडे का औचक निरीक्षण करने के उपरांत मीडिया कर्मियों से बातचीत कर रहे थे। श्री विज ने आज गुरूग्राम के बस अडडे का औचक निरीक्षण किया और संबंधित हरियाणा रोडवेज के महाप्रबंधक प्रदीप कुमार को बस अडडे में साफ-सफाई के लिए निर्देश दिए।

गुरुग्राम में NH48 पर दिल्ली के स्कॉर्पियो सवार दबंगों ने सॉफ्टवेयर डेवलपर को डंडों से पीटा,11 लाख की बाइक तोड़ी
गुरुग्राम में NH48 पर दिल्ली के स्कॉर्पियो सवार दबंगों ने सॉफ्टवेयर डेवलपर को डंडों से पीटा,11 लाख की बाइक तोड़ी

मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि वे आज मिलेनियम सिटी गुरूग्राम, जिसकी चर्चा विश्वभर में होती हैं, के बस अडडे को देखने आए थे और बस अडडे को देखकर उन्हें काफी निराशा हुई है जोकि इस बस अडडे का ये हाल है।
गुरूग्राम में नए बस अडडे के लिए जमीन ले ली है,डीपीआर बनाई जा रही है।
उन्होंने बस अडडे पर स्वच्छ खाने-पीने की चीजें देने के लिए अधिकारियों को अध्ययन करने के लिए दिए निर्देश।

श्री विज ने कहा कि यदि किसी कारण से हमारा करार हरियाणा टूरिज्म से नहीं हो पाता है तो मैंने परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि रेलवे पूरे देश में अच्छा खाने-पीने का सामान मुहैया करवाती है और रेलवे ने इस बारे में अपनी कारपोरेशन भी बना रखी हैं। इस संबंध में परिवहन विभाग के अधिकारी अध्ययन करें, यदि रेलवे स्वच्छ खाना-पीना उपलब्ध करवा सकती है तो हम भी अपने बस अडडों पर सवारियों व स्टाफ को अच्छा खाना-पीना क्यों नहीं उपलब्ध करवा सकते।
मंत्री ने गुरूग्राम के महाप्रबंधक प्रदीप कुमार को निर्देश दिए कि जब तक गुरूग्राम का नया बस अडडा नहीं बनता, तब तक पुराने बस अडडे में क्या-क्या सुविधाएं सवारियों को दी जा सकती है। उन्होंने निर्देश दिए कि यहां पर पूरे बस अडडे की सफाई करवाई जाए और वैक्यूम कलीनर मशीन से ये रोजना बस अडडा साफ होना चाहिए। उन्होंने महाप्रबंधक को बस अडडे में दिन में दो बार पानी का छिडकाव कराने के भी निर्देश दिए ताकि धूल न उड सकें। इस पर, महाप्रबंधक प्रदीप कुमार ने परिवहन मंत्री को आश्वासन दिया कि वे रोजाना बस अडडे की सफाई करवाएंगंे और पानी का छिडकाव भी करवाएंगें।

Haryana News: ससुरालवालों की जिद और आरोपों से तंग आया डॉक्टर, अब पुलिस ढूंढ रही है उसे
Haryana News: ससुरालवालों की जिद और आरोपों से तंग आया डॉक्टर, अब पुलिस ढूंढ रही है उसे

निरीक्षण के दौरान श्री विज ने आज बस अडडे में मिलने वाली खाने-पीने की चीजों के लिए दाम न लिखे जाने पर नाराजगी व्यक्त की और कहा कि दुकानों पर सवारियों के लिए खाने-पीने की चीजों के दाम लिखें होने चाहिए तथा सवारियों से खाने-पीने की चीजों के अतिरिक्त दाम न वसूले जाएं। इसके अलावा, बस अडडा क्षेत्र के संबंधित पुलिस एसएचओ को भी निर्देश दिए कि बस अडडे के बाहर आने जाने के रास्ते में व अतिक्रमण करने वाली बसों को हटवाया जाए ताकि लोगों को किसी भी प्रकार की दिक्कत न हों।
वहीं श्री विज ने गुरूग्राम के हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम के अधीक्षण अभियंता कार्यालय का किया निरीक्षण,उपकरण खरीद की फाइलों के जांच के दिए एसीएस को निर्देश।

Back to top button