कश्मीर में साजिश रच रहे आतंकी? एक को उरी में सेना ने किया ढेर
सत्य खबर/नई दिल्ली:
सेना ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पार से घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया. इस दौरान सेना ने एक आतंकी को भी मार गिराया. समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा ने अधिकारियों के हवाले से खबर दी है कि सेना ने शुक्रवार तड़के जिले के उरी सेक्टर के सबुरा नाला में एलओसी पर संदिग्ध गतिविधि देखी थी.
अधिकारियों के मुताबिक, “घुसपैठियों को चुनौती दी गई, जिसके बाद गोलीबारी शुरू हो गई। जवानों ने माकूल जवाब दिया और एक अज्ञात आतंकवादी मारा गया। फिलहाल इलाके में तलाशी अभियान जारी है।”
सेना ने उरी सेक्टर से सारा सामान बरामद कर लिया है
इस घटना के बाद सेना ने उरी सेक्टर के रुस्तम पोस्ट स्थित सबुरा नाला से दो एके सीरीज राइफल, चार ग्रेनेड, मोबाइल फोन और भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया है. वहां पहले हुई घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया गया था. गौरतलब है कि हालिया घुसपैठ की कोशिश ऐसे समय में की गई है जब कुछ ही दिनों में लोकसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि क्या आतंकी आम चुनाव से पहले कोई बड़ी साजिश रच रहे हैं.
लोकसभा चुनाव 2024: कब मतदान और नतीजे?
इस बार देश में आम चुनाव सात चरणों में होंगे. पहले चरण में 19 अप्रैल, दूसरे चरण में 26 अप्रैल, तीसरे चरण में 7 मई, चौथे चरण में 13 मई, पांचवें चरण में 20 मई, छठे चरण में 2 मई को वोटिंग होगी. मई। 25 और सातवें चरण में 1 जून 2024 को जबकि नतीजे 4 जून 2024 को घोषित किए जाएंगे.
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के मुताबिक मौजूदा 17वीं लोकसभा का कार्यकाल 16 जून 2024 को खत्म होने जा रहा है. इस बार करीब 97 करोड़ (96.8 करोड़) पंजीकृत मतदाता हैं और 10.5 लाख मतदान केंद्र बनाए गए हैं देश, जबकि 2019 का लोकसभा चुनाव भी सात चरणों में हुआ था।