ताजा समाचार

अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनिता केजरीवाल का देशवासियों के लिए भावुक मैसेज

सत्य खबर/नई दिल्ली:

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अपनी गिरफ्तारी के बाद देश के नाम पत्र लिखा है. इस पत्र को पढ़कर उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल ने एक वीडियो बयान जारी किया। इसमें उन्होंने साफ कर दिया है कि वह जेल से ही सरकार चलाने के मूड में हैं.

केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी ने दिल्ली एक्साइज पॉलिसी मामले में गुरुवार रात केजरीवाल को गिरफ्तार किया था. फिलहाल सीएम केजरीवाल ईडी की हिरासत में हैं.

अरविंद केजरीवाल का बयान पढ़ते हुए भावुक नजर आ रहीं सुनीता केजरीवाल ने कहा, ”बीजेपी वालों से नफरत मत करो, वो भी आपके भाई-बहन हैं.” आपको बता दें कि गिरफ्तारी के बाद से आप समेत अन्य विपक्षी पार्टियां बीजेपी पर हमलावर हैं.

‘आगे संघर्ष करेंगे’

Punjab News: पठानकोट में धमाकों के बाद पाकिस्तान की ओर से नई साजिश की शुरुआत
Punjab News: पठानकोट में धमाकों के बाद पाकिस्तान की ओर से नई साजिश की शुरुआत

अरविंद केजरीवाल के आधिकारिक एक्स हैंडल से जारी वीडियो में सुनीता केजरीवाल ने कहा, ”चाहे मैं अंदर रहूं या बाहर, हर पल देश की सेवा करती रहूंगी.” मेरे जीवन का हर क्षण देश के लिए समर्पित है।’ मेरे शरीर का रोम-रोम देश के लिए है।’ मेरा जन्म इस धरती पर संघर्ष के लिए हुआ है। आज तक बहुत संघर्ष किया. आगे और भी संघर्ष लिखे हैं. इसलिए इस गिरफ़्तारी से हमें कोई आश्चर्य नहीं होता. मुझे आपसे बहुत प्यार मिला है.’

जेल से अरविंद केजरीवाल का देशवासियों के नाम संदेश

उन्होंने आगे कहा, ‘भारत जैसे महान देश में जन्म लेकर मैंने पिछले जन्म में जरूर कुछ अच्छे कर्म किए होंगे। हमें मिलकर भारत को फिर से महान बनाना है। दुनिया का सबसे ताकतवर और नंबर एक देश बनाना. भारत के अंदर और बाहर कई ताकतें हैं जो भारत को कमजोर कर रही हैं।

दिल्ली की जनता से अपील

सुनीता केजरीवाल ने कहा, ”हमें जागरूक रहना होगा और इन शक्तियों को पहचानना होगा.” इन ताकतों को हराना होगा.’ भारत में ऐसे कई लोग हैं जो देशभक्त हैं और भारत को आगे ले जाना चाहते हैं। हमें इन ताकतों से जुड़ना है और उन्हें और मजबूत करना है।’ दिल्ली की मेरी मां-बहनें सोच रही होंगी कि केजरीवाल तो अंदर चला गया, पता नहीं हजार रुपये मिलेंगे या नहीं मिलेंगे। मैं सभी माताओं और बहनों से अपील करता हूं कि वे अपने भाइयों और बेटों पर विश्वास रखें।

Punjab-Haryana water dispute: पंजाब-हरियाणा पानी विवाद में नया मोड़! क्या हरियाणा को मिलेगा पानी या पंजाब दिखाएगा और सख्ती
Punjab-Haryana water dispute: पंजाब-हरियाणा पानी विवाद में नया मोड़! क्या हरियाणा को मिलेगा पानी या पंजाब दिखाएगा और सख्ती

‘वहां कोई रोक नहीं है’

उन्होंने आगे कहा, “ऐसी कोई सलाखें नहीं हैं जो आपके भाई और बेटे को लंबे समय तक अंदर रख सकें। मैं जल्द ही बाहर आऊंगा और अपना वादा पूरा करूंगा. क्या आज तक ऐसा हुआ है कि केजरीवाल ने कोई वादा किया हो और वह पूरा न हुआ हो? आपका भाई और आपका बेटा लोहे के बने हैं। बहुत मजबूत है। मेरी बस एक विनती है कि एक बार मंदिर जाकर भगवान से अपने लिए आशीर्वाद मांग लूं. करोड़ों लोगों की दुआएं मेरे साथ हैं. यही मेरी ताकत है.

‘मैं जल्द ही वापस आउंगा’

सुनीता केजरीवाल ने कहा, “मैं आम आदमी पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं से अपील करती हूं कि मेरे आने से समाज सेवा और जनसेवा का काम नहीं रुकना चाहिए. इस वजह से बीजेपी के लोगों से भी नफरत नहीं करनी चाहिए. ये सभी मेरे भाई हैं और बहनों। मैं जल्द लौटूंगा। आपका अपना अरविंद।

Back to top button