ATM यूजर्स के लिए बड़ी खबर, ट्रांजैक्शन फीस में हुई बढ़ोतरी, इस तारीख से लागू

ATM Users : अब ATM के माध्यम से पैसे निकालने पर भी आपकी जेब पर सीधा असर पड़ेगा। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने ATM ट्रांजैक्शन फीस में बढ़ोतरी की मंजूरी दी है, जो 1 मई 2025 से लागू हो जाएगी। इस बढ़ोतरी का सीधा असर ATM उपयोगकर्ताओं पर पड़ेगा।
इस तारीख से बढ़ेगी ATM ट्रांजैक्शन फीस
बता दें कि यदि आप अपने बैंक के ATM के बजाय किसी दूसरे बैंक के ATM का इस्तेमाल करेंगे, तो आपको ज्यादा चार्ज देना होगा। बताया जा रहा है कि भारतीय रिजर्व बैंक ने भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है, जिसके तहत यह शुल्क बढ़ाया जा रहा है।
अलावा किसी दूसरे बैंक के एटीएम से पैसे निकालते थे, तो आपको 17 रुपये का देने पड़ते थे लेकिन 1 मई से यह शुल्क बढ़कर 19 रुपये हो जाएगा।अभी बैंक फ्री ट्रांजैक्शन लिमिट पार करने पर 21 रुपए चार्ज करते हैं। अब 23 रुपए चार्ज करेंगे।
ग्राहकों के लिए सलाह है कि फ्री ट्रांजैक्शन लिमिट को समझें और कोशिश करें कि अतिरिक्त शुल्क से बचा जाए। डिजिटल पेमेंट का अधिक इस्तेमाल करें ताकि नकद निकासी कम करनी पड़े। अपने बैंक के ATM का अधिक इस्तेमाल करें, क्योंकि अन्य बैंकों के ATM पर फ्री ट्रांजैक्शन लिमिट जल्दी खत्म हो सकती है।