हरियाणा

कैमिकलयुक्त रंगों से परहेज करें बच्चे – राकेश शर्मा

सत्यखबर तरावड़ी (रोहित लामसर) – होली पर्व के उपलक्ष में ब्रहमऋषि विद्या मंदिर तरावड़ी में समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल के सभी बच्चों व स्टाफ सदस्यों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के प्रिंसीपल राकेश शर्मा ने की। स्कूल के बच्चों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाते हुए होली खेलकर जल बचाने का संदेश दिया। सभी बच्चों ने एक नाटक के माध्यम से होली पर जल को व्यर्थ बहने से बचाने के लिए भी प्रेरित किया।

गुरुग्राम में NH48 पर दिल्ली के स्कॉर्पियो सवार दबंगों ने सॉफ्टवेयर डेवलपर को डंडों से पीटा,11 लाख की बाइक तोड़ी
गुरुग्राम में NH48 पर दिल्ली के स्कॉर्पियो सवार दबंगों ने सॉफ्टवेयर डेवलपर को डंडों से पीटा,11 लाख की बाइक तोड़ी

READ THIS:- भूपेंद्र सिंह हुड्डा बने हरियाणा कांग्रेस की को-आरडीनेशन कमेटी के चैयरमैन

संबोधित करते हुए ब्रहमऋषि विद्या मंदिर तरावड़ी के प्रिंसीपल राकेश शर्मा ने ब्रहमऋषि विद्या मंदिर की ओर से सभी बच्चों को होली पर्व की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि बच्चें होली पर्व के दिन कैमिकलयुक्त रंगों से परहेज करें। पानी से होली खेलने की बजाए सिर्फ अच्छे गुलाल से होली पर्व मनाएं। उन्होंने बच्चों को कहा कि सभी बच्चे होली पर्व पर तिलक लगाकर एक-दूसरे को बधाई दें। इस अवसर पर स्कूल के सभी स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

Haryana News: ससुरालवालों की जिद और आरोपों से तंग आया डॉक्टर, अब पुलिस ढूंढ रही है उसे
Haryana News: ससुरालवालों की जिद और आरोपों से तंग आया डॉक्टर, अब पुलिस ढूंढ रही है उसे

Back to top button