हरियाणा

गुरुग्राम फरुखनगर खंड के गांव खवासपुर में आयुष विभाग ने बनाया हर्बल पार्क

सत्य ख़बर, गुरुग्राम:

Haryana Weather: 20 अप्रैल को मौसम में हल्का बदलाव, लेकिन फिर लौटेगी झुलसाने वाली गर्मी
Haryana Weather: 20 अप्रैल को मौसम में हल्का बदलाव, लेकिन फिर लौटेगी झुलसाने वाली गर्मी

सतीश भारद्वाज- फरुखनगर के गांव ख़्वासपुर में नेशनल आयुष मिशन व आयुष विभाग गुरुग्राम द्वारा हर्बल पार्क बनाया गया। जिसमे प्राथमिक सत्र पर तुलसी,मरवा,हार -सिंगार,कढी पत्ता,दालचीनी,तेजपत्ता,एलोविरा,अजवाइन,इन्सुलीग आदि 15 से 20 तरह की जड़ी बूटी लगाई गई है, आयुर्वेदिक जिला अधिकारी डॉ मंजू जी ने बताया कि आयुष ग्राम ख़्वासपुर में साप्ताहिक योग आयुर्वेद कैम्प लगाया जाता है, तथा समय – समय पर स्वास्थ कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाता है। वहीं लोगों को गांव में जड़ी बूटियों की जानकारी दी जाती है व वितरण का कार्य भी किया जाता है ताकि ग्रामवासी इनकी उपयोगिता के बारे जान सके और सभी ग्रामवासी इसका लाभ भी उठा रहे है, वही गांव के सरपंच सतपाल यादव, एडवोकेट बीएस यादव, मंगल सिंह वगैरह ने कहा कि हम धन्यवाद करते है आयुष विभाग का जो उनके गांव में योग आयूर्वेद के कार्यक्रम के माध्यम से ग्रामवासियो को जागरूक किया जा रहा है। वही गांव में सुबह व शाम निःशुल्क योग की कक्षा व्यायामशाला में योग सहायक विनोद कुमार द्वारा चलाई जाती है। उन्होंने बताया कि योग कक्षा में बच्चे,बुजर्ग,महिला योग का लाभ लेकर स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हो रहे हैं। योग सहायक विक्रम,अंगूरी,बाला, दया, मनोहरमा,सुनीता,तनु,ओम, लाजवंती,रामगिरी व बच्चो ने हर्बल पार्क लगाने में सहयोग किया। जिसमें स्वास्थ्य लाभ लेने के लिए आसपास के क्षेत्र के ग्रामीण भी रोजाना पहुंच रहे हैं।

Panipat News: पानीपत की फैक्ट्री में दिल दहला देने वाली घटना, आग में झुलस कर मरा युवक
Panipat News: पानीपत की फैक्ट्री में दिल दहला देने वाली घटना, आग में झुलस कर मरा युवक

Back to top button