Bajrang Punia On Brij Bhushan Singh: ब्रज भूषण सिंह महिलाओं को केस वापस लेने के लिए कर रहे हैं दबाव बजरंग पुनिया ने किया खुलासा

Bajrang Punia On Brij Bhushan Singh: भाजपा के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह को यौन उत्पीड़न मामले में बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने POCSO एक्ट के तहत दर्ज मामले में पुलिस की क्लोजर रिपोर्ट को स्वीकार कर लिया है। दरअसल एक नाबालिग महिला पहलवान ने पहले उन पर आरोप लगाया था लेकिन बाद में कहा कि उसने दबाव में शिकायत की थी। इस रिपोर्ट के चलते बृजभूषण को इस मामले में क्लीन चिट मिल गई। इसके बाद बृजभूषण सिंह ने रोड शो कर अपनी इस जीत का जश्न मनाया और सोशल मीडिया पर भी अपनी खुशी जाहिर की।
बजरंग पुनिया का तीखा हमला
कांग्रेस नेता और मशहूर पहलवान बजरंग पुनिया ने इस पूरे मामले पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। बजरंग ने कहा कि बृजभूषण सिंह POCSO मामले से तो बाहर हो गए हैं लेकिन अभी भी छह महिला पहलवानों के केस कोर्ट में चल रहे हैं। बजरंग ने X (पहले ट्विटर) पर लिखा कि जब महिला पहलवान धरने पर बैठी थीं तभी नाबालिग पहलवान ने दबाव में आकर बयान बदल दिया जबकि पहले उसने गवाही दी थी। बजरंग ने साफ कहा कि बृजभूषण अभी भी बाकी महिला पहलवानों पर केस वापस लेने का दबाव बना रहे हैं।
जा पर कृपा राम की होई।
ता पर कृपा करहिं सब कोई।।
जिनके कपट, दम्भ नहिं माया।
तिनके हृदय बसहु रघुराया।।आज नई दिल्ली आवास से पुनः महर्षि बाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट अयोध्या जी आगमन पर हनुमानगढ़ी के पुजारी हेमंत दास जी महाराज एवं कई साधुसंतों ने अपना आशीर्वाद दिया साथ साथ विभिन्न… pic.twitter.com/BFWOY2JqQy
— BrijBhushan Sharan Singh (@b_bhushansharan) May 27, 2025
कानून से बड़ा बनना चाह रहे हैं बृजभूषण – बजरंग
बजरंग पुनिया ने कहा कि बृजभूषण को लगता है कि पीड़िताओं को झुकाकर और रोड शो करके वो अपनी ताकत दिखा सकते हैं। उन्होंने कहा कि कई बार तो ऐसा लगता है कि आज भी कानून इन सत्ता के दबंगों के आगे छोटा पड़ जाता है। बजरंग ने अपने बयान में साफ तौर पर आरोप लगाया कि बृजभूषण लगातार पीड़ित महिला पहलवानों को डराने और दबाने में लगे हैं। आपको याद दिला दें कि बजरंग पुनिया के अलावा साक्षी मलिक और विनेश फोगाट जैसी दिग्गज पहलवान भी बृजभूषण के खिलाफ लंबे समय से संघर्ष कर रही हैं।
बृजभूषण का जवाब और जश्न
बृजभूषण सिंह ने इस पूरे मामले में अपनी जीत को बहुत बड़ा बताया। मंगलवार को उन्होंने अयोध्या में रोड शो किया और इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें और संदेश शेयर किए। उन्होंने लिखा ‘‘जा पर कृपा राम की होई ता पर कृपा करहि सब कोई… जिनके कपट दांभ नहीं माया रघुराया बसहिं तिन्ह काया।’’ बृजभूषण ने कहा कि दिल्ली से अयोध्या लौटने पर हनुमानगढ़ी के पुजारी हेमंत दास जी महाराज और कई संतों ने उन्हें आशीर्वाद दिया और अलग-अलग जिलों और क्षेत्रों के समर्थकों ने उनका स्वागत किया। उन्होंने कहा कि वह सबका दिल से धन्यवाद करते हैं। अब सबकी नजर कोर्ट में चल रहे बाकी मामलों पर है कि वहां क्या फैसला आता है।