ताजा समाचार

Bareilly: प्रधानमंत्री Modi की जनसभा और रोड शो को कड़ी सुरक्षा के तहत आयोजित किया जाएगा, नौ जिलों से पुलिसकर्मी बुलाए

प्रधानमंत्री Narendra Modi गुरुवार और शुक्रवार को Bareilly जिले में चुनावी कार्यक्रम करेंगे. प्रधानमंत्री गुरुवार को भमोरा थाना क्षेत्र के आलमपुर जाफराबाद में आंवला और बदायूं के BJP प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी सभा करेंगे, फिर दिल्ली जाएंगे। शुक्रवार को प्रधानमंत्री फिर बरेली आएंगे और शहर के प्रेमनगर में रोड शो करेंगे. पुलिस प्रशासन और संबंधित विभाग युद्धस्तर पर काम कर रहे हैं.

प्रधानमंत्री Modi की सुरक्षा के लिए SSP ने ADG से पुलिस बल मांगा था. फोर्स का भी आवंटन कर दिया गया है. बरेली जोन के नौ जिलों से पुलिसकर्मियों का बरेली आना शुरू हो गया है। प्रधानमंत्री की सुरक्षा में करीब डेढ़ हजार पुलिसकर्मी रहेंगे. इन्हें अलग-अलग जगहों पर तैनात किया जाएगा. सहायता के लिए PAC भी तैनात की गई है। दोनों दिन के कार्यक्रमों के लिए डायवर्जन भी लागू किया गया है.

IPL 2025: क्या पंत की खराब फॉर्म लखनऊ को प्लेऑफ से बाहर कर देगी या आज आएगा धमाकेदार वापसी का पल
IPL 2025: क्या पंत की खराब फॉर्म लखनऊ को प्लेऑफ से बाहर कर देगी या आज आएगा धमाकेदार वापसी का पल

रोड शो मार्ग पर सड़कों की धुलाई

प्रधानमंत्री Modi 26 अप्रैल (शुक्रवार) को Bareilly से BJP प्रत्याशी के समर्थन में रोड शो करेंगे. प्रधानमंत्री का रोड शो स्वयंवर बारात घर से बांकेबिहारी मंदिर होते हुए शहीद चौक तक संभावित है। ऐसे में नगर निगम के अधिकारियों ने भी कमर कस ली है. ऐसे में निगम की टीम ने रोड शो की सड़कों को विशेष स्तर पर धोया है. कई इलाकों में तो आम लोगों के जाने पर भी रोक लगा दी गई है.

नगर निगम का प्रकाश विभाग भी लाइटों की मरम्मत में जुट गया है। प्रधानमंत्री Modi जिस रास्ते से गुजरेंगे उस रास्ते पर सीवेज की दुर्गंध नहीं होगी. निगम टीमों ने नालों की भी उच्च स्तर पर सफाई की है। वहीं, रोड शो के बीच में आने वाले नालों से पहले जालियां लगा दी गई हैं, ताकि सिर्फ पानी ही निकल सके. ऐसी कोई भी वस्तु नाली में नहीं जानी चाहिए जिससे नाली अवरुद्ध हो।

PM Internship Scheme: आज खत्म हो रहा है मौका देश की टॉप कंपनियों में काम का सुनहरा ऑफर सिर्फ 10वीं पास को मिलेगा चांस
PM Internship Scheme: आज खत्म हो रहा है मौका देश की टॉप कंपनियों में काम का सुनहरा ऑफर सिर्फ 10वीं पास को मिलेगा चांस

Back to top button