हरियाणा

स्वच्छता के प्रति जागरूक रहें शहरवासी – राजवंती

सत्यखबर तरावड़ी (रोहित लामसर) – स्वच्छ भारत मिशन की टीम ने लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए अभियान चलाया। गुरुद्वारा रोड के साथ-साथ आसपास की कालोनियों में लोगों को साफ-सफाई रखने के लिए प्रेरित किया गया। अभियान का नेतृत्व स्वच्छ भारत मिशन की मोटिवेटर राजवंती व परमिंद्र सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि जहां पर साफ-सफाई होती हैं, वहां पर भगवान का वास होता हैं।

यदि हम अपने आसपास के ऐरिये को स्वच्छ और साफ रखेंगे तो एक तरफ जहां स्वच्छता पैदा होगी, वहीं बीमारियों से भी निजात मिलेगी। स्वच्छ भारत मिशन की मोटिवेटर राजवंती व परमिंद्र सिंह ने उन्हें भी कड़े निर्देश दिए, जिन्होंने अपने घरों के शौचाल्यों के पाईपों को नालियों में डाला हुआ था। उन्होने इन पाईपों को हटाने के निर्देश देते हुए कहा कि यह सरासर गलत है, इससे बीमारियां फैलने का भय होता है। यदि जल्दी ही इन्हें नही हटाया गया तो कार्रवाई की जाऐगी।

Vinesh Phogat बनाम हरियाणा सरकार: सम्मान या सियासी रणनीति?
Vinesh Phogat बनाम हरियाणा सरकार: सम्मान या सियासी रणनीति?

शहरवासियों से अपील करते हुए स्वच्छ भारत मिशन की मोटिवेटर राजवंती व परमिंद्र सिंह ने कहा कि सभी स्वच्छता के प्रति जागरूक रहें, क्योंकि प्रशासन भी जागरूकता में अहम भूमिका निभा रहा है। इस अवसर पर नपा सचिव पवित्र गुलिया, सफाई दरोगा गीता रानी, परमिंद्र सिंह व राजवंती समेत कई लोग मौजूद रहे।

Haryana News: गुरुग्राम में बैंक कर्मचारी ने की 35 लाख की ठगी, पुलिस ने किया गिरफ्तार
Haryana News: गुरुग्राम में बैंक कर्मचारी ने की 35 लाख की ठगी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Back to top button