हरियाणा

तिलक लगाकर मनाएं त्यौहार, बिल्कुल मत करें पानी की बौछार

सत्यखबर तरावड़ी (रोहित लामसर) – कहीं होली के रंग हमारे जीवन को बेरंग न कर दें, इसके लिए हमें खुद भी जागरूक रहते हुए लोगों को भी जागरूक करने की जरूरत है। होली का त्यौहार नजदीक हैं। युवाओं के साथ-साथ बच्चे भी होली पर्व को लेकर बेताब हैं। होली के दिन कुछ लोग हुल्लड़बाजी करते हुए दूसरो का जीवन बेरंग कर देते हैं, जोकि सरासर गलत हैं। यही नही इस दिन जल की भी बर्बादी होती हैं, लेकिन व्यर्थ बहता जल हमारे भविष्य के लिए खतरनाक साबित होगा। इसके लिए हमें जल की बूंद-बूंद बचानी होगी। होली पर्व मनाने को लेकर जब शहर के समाजसेवी एवं उद्योगपत्तियों से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि होली के दिन गिले शिकवे दूर करते हुए तिलक लगाकर होली पर्व की शुभकामनाएं दें।

READ THIS:- हरियाणा रोडवेज और ट्रक की हुई टक्कर, कई लोग घायल

गलैक्सी बासमती राईस के एम.डी. विनोद गोयल व शिव शक्ति इंटरप्राईजिज से समाजसेवी रमेश गुप्ता ने कहा कि होली के दिन लोग कैमिकलयुक्त रंगो को चेहरों व शरीर के अन्य हिस्सों पर लगाते हैं जोकि बेहद खतरनाक है। हमें इससे बचना चाहिए फूलों के साथ मिठाई बांटकर ही होली पर्व मनाना चाहिए। नगरपालिका के उप-चेयरमैन व डबल चाबी से उद्योगपति पंकज गोयल व शिव शंकर राईस मिल के एम.डी. अनिल गुप्ता ने कहा कि होली के त्यौहार पर खुशियां मनाएं, लेकिन यह जरूरी नही कि होली पानी से ही खेली जाए। हमें होली पर्व नही बल्कि प्रतिदिन कीमती पानी को व्यर्थ बहने से बचाना चाहिए। क्योंकि पानी हमेशा हमारी जरूरत है।

Hisar News: हिसार एयरपोर्ट पर अलर्ट! सुरक्षा चाकचौबंद, लेकिन अयोध्या की उड़ान समय पर तैयार!
Hisar News: हिसार एयरपोर्ट पर अलर्ट! सुरक्षा चाकचौबंद, लेकिन अयोध्या की उड़ान समय पर तैयार!

आर.एल. फूड से उद्योगपति रोशन लाल गुप्ता व श्री हंस राईस मिल के एम.डी. प्रदीप गुप्ता ने कहा कि फाग के दिन कुछ युवा हाथों में काला तेल व अनेक प्रकार के रंग लेकर मोटरसाईकिलों पर शोर करते हुए हुड़दंगबाजी करते है। जोकि सरासर गलत है। वह यह सब करके त्यौहार की शालीनता को भी खत्म कर देते है, उन्हें ऐसा नही करना चाहिए। भारत विकास परिषद के अध्यक्ष व श्रीराम राईस यूनिट के एम.डी. संजय सिंगला व राघव इंडस्ट्रीज से उद्योगपति राकेश गर्ग ने कहा कि कहा कि होली जोर जबरदस्ती का नही बल्कि प्यार और शालीनता का त्यौहार है। होली पर पानी बर्बाद न करके फूलों के साथ-साथ मिठाई बांटकर ही होली के त्यौहार का आंनन्द लें। सभी ने कहा कि होली का त्यौहार रंगों और खुशियों का त्यौहार है। इन दिन सभी को पुराने गिले-शिकवे भुला देने चाहिएं।

Haryana Crime: शादी का वादा निकला जाल! तलाकशुदा महिला से ठगी और ब्लैकमेलिंग का खुलासा!
Haryana Crime: शादी का वादा निकला जाल! तलाकशुदा महिला से ठगी और ब्लैकमेलिंग का खुलासा!

Back to top button