मनोरंजन

Bhojpuri Hit Song: निरहुआ को छोड़ किसी और के साथ रोमांटिक हुई आम्रपाली दूबे, एक-दूसरे की बाहों में लिपटकर खूब जताया प्यार

Bhojpuri Hit Song: भोजपुरी सिनेमा की क्वीन आम्रपाली दुबे अपनी कातिल अदाओं और खूबसूरती से हर किसी को अपना दीवाना बना लेती है। भोजपुरी फिल्मों और गानों में आपने अक्सर उन्हें दिनेश लाल यादव निरहुआ के साथ रोमांस करते हुए देखा होगा।

इन दोनों की जोड़ी को लोग खूब पसंद भी करते है। लेकिन आज जो वीडियो हम आपके लिए लेकर आए है। इसमें वह निरहुआ के साथ नहीं बल्कि किसी और की बाहों में झूमती हुई नजर आ रही है।

Rakesh Poojary Death: हंसी बाँटने वाला कलाकार चुपचाप चला गया, राकेश पुजारी की दिल तोड़ देने वाली विदाई
Rakesh Poojary Death: हंसी बाँटने वाला कलाकार चुपचाप चला गया, राकेश पुजारी की दिल तोड़ देने वाली विदाई

साल 2021 में रिलीज फिल्‍म ‘शुभ विवाह’ के गाने ‘लव के लिए बॉयफ्रेंड चाहिए’ में आम्रपाली दुबे के साथ प्रमोद प्रेमी यादव हैं। फिल्‍म में प्रमोद प्रेमी ही आम्रपाली के सईया जी बने हैं। इस गाने को प्रमोद प्रेमी यादव ने ही प्रियंका सिंह के साथ मिलकर गाया है। गाने में आम्रपाली चीख-चीख कर कहती हैं, ‘लव के लिए बॉयफ्रेंड चाहिए, लव के लिए। कच्‍चा नहीं पूरा ट्रेंड चाहिए, लव के लिए।’

गीत के ये बोल श्‍याम देहाती ने लिखे हैं। म्‍यूजिक ओम झा ने कम्‍पोज किया है। वही इस गाने को यूट्यूब पर ‘एसआरके म्‍यूजिक’ चैनल ने 3 साल पहले शेयर किया है। इस गाने को 9.4 म‍िलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है। वहीं इसके कॉमेंट सेक्‍शन में फैंस खूब प्यार बरसा रहे है। इस गाने में आम्रपाली का अंदाज एकदम अलग है। उनकी कातिल अदाएं फैंस को मदहोश कर रही है।

 

Amitabh Bachchan Post: चुप्पी के बाद बोले शहंशाह – अमिताभ ने ऑपरेशन सिंदूर और सेना को दी सलामी
Amitabh Bachchan Post: चुप्पी के बाद बोले शहंशाह – अमिताभ ने ऑपरेशन सिंदूर और सेना को दी सलामी

 

Back to top button