Bhupinder Singh Hooda का हमला – “हरियाणा में भर्ती घोटाले अब सरकार की आदत बन गई है”

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री Bhupinder Singh Hooda ने मौजूदा राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि भर्ती में धांधली और जानबूझकर देरी करना इस सरकार का नियम बन चुका है। हुड्डा ने यह बात टीजीटी भर्ती मामले को लेकर कही, जिसमें हाईकोर्ट ने हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) पर 50,000 रुपये का जुर्माना लगाया है। कोर्ट ने इस मामले में परीक्षकों की योग्यता पर भी सवाल उठाए हैं, जो सरकार की कार्यप्रणाली पर एक बड़ा सवालिया निशान है।
भ्रष्टाचार पर अदालतों ने कई बार दिखाई सख्ती
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने एक बयान जारी कर कहा कि यह पहली बार नहीं है जब सरकार को अदालत से फटकार मिली हो। इससे पहले भी कई मामलों में कोर्ट सरकार को जुर्माना लगा चुकी है। उन्होंने कहा कि हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) के एक अधिकारी से करोड़ों रुपये बरामद हुए थे और HSSC के कई लोग नौकरियों की खरीद-फरोख्त में पकड़े गए थे। इसके बावजूद सरकार की जांच आज तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंची। हुड्डा का आरोप है कि सरकार खुद ही भर्तियों को लटकाने, घोटाले करने और घोटालेबाजों को बचाने में लगी हुई है।
युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है सरकार – हुड्डा
हुड्डा ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि लगातार तीसरी बार सत्ता में आने के बाद सरकार ने फिर से बेरोजगार युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि ग्रुप सी और डी की भर्तियों के लिए कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) को लेकर महीनों से कोई ठोस तैयारी नहीं दिख रही है। अब तक न तो परीक्षा की तारीख तय हुई है और न ही एजेंसी का चयन हुआ है। सरकार की इस लापरवाही ने युवाओं में भारी असंतोष पैदा कर दिया है।
CET पास युवाओं को भत्ता देने का वादा भी झूठा निकला
हुड्डा ने कहा कि भाजपा सरकार ने चुनावों से पहले CET पास युवाओं को ₹9000 मासिक भत्ता देने का वादा किया था, लेकिन बजट में इसका कहीं कोई जिक्र नहीं है। इससे साफ है कि सरकार ने युवाओं को सिर्फ वोट पाने के लिए झूठे वादे किए। उन्होंने कहा कि आज हरियाणा का युवा खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहा है और सरकार से जवाब मांग रहा है। हुड्डा ने मांग की कि सरकार तुरंत लंबित भर्तियों की प्रक्रिया शुरू करे और जिन मामलों में घोटाले सामने आए हैं, उनकी निष्पक्ष और समयबद्ध जांच हो।