हरियाणा

Haryana News: हरियाणा में ACB टीम की बड़ी कार्रवाई, सब इंस्पेक्टर को 20 हजार की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

Haryana News: हरियाणा में ए.सी.बी. की करनाल टीम ने दिनांक 3.2.2025 को आरोपी एस.आई. राजकुमार (तफतीशी अधिकारी), थाना बरोदा, जिला सोनीपत को 20000/-रू0 बतौर रिश्वत राशी के साथ रंगे हाथो गिरफतार किया।

शिकायतकर्ता राजेन्द्र निवासी गांव भावड तहसील गोहाना, जिला सोनीपत ने ए.सी.बी. करनाल को दी गई अपनी शिकायत में आरोप लगाया गया कि दिनंाक 28.9.2024 को उसकी भांजी उसके गांव भावड में आई हुई थी।

उसकी भांजी के साथ गांव के आतीश नाम के लडके द्वारा छेडछाड की गई जिसको लेकर दिनांक 30.9.2024 को उसके भाईयो व आतीश के परिवार के सदस्यों की बीच झगडा हो गया था।

जिस पर उसके भाई जोगेन्द्र व विनोद व उसके भतीजे सौरभ व रमन के विरूद्व मुकदमा न. 287 दिनांक 01.10.2024 धारा 109 (1), 115, 118(1), 126, 3(5), 351(2) बी.एन.एस. 2023, थाना बरोदा, जिला सोनीपत में दर्ज है।

Haryana: फोटोग्राफर की दुकान से शुरू हुआ फ्रॉड, रेलवे में नौकरी का झांसा बना अपराध
Haryana: फोटोग्राफर की दुकान से शुरू हुआ फ्रॉड, रेलवे में नौकरी का झांसा बना अपराध

शिकायतकर्ता ने यह भी आरोप लगाया कि उनके द्वारा भी उसकी भांजी से छेडछाड के सम्बन्ध में मुकदमा न. 352/2024, धारा 115, 3(5), 333, 351(2) बी.एन.एस. 2023 व धारा 8 पोक्सो अधिनियम के तहत दर्ज करवाया हुआ है। इस मुकदमा में अभी तक कोई गिरफतार नही हुआ है। इन दोनो मुकदमा की तफतीश उपरोक्त आरोपी एस.आई. राजकुमार द्वारा की जा रही है।

 

शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि उपरोक्त आरोपी एस.आई. राजकुमार (तफतीशी अधिकारी), थाना बरौदा, जिला सोनीपत द्वारा उसकी शिकातयकर्ता से उसके भाई व भजीजो की जमानत करवाने व उसके द्वारा भांजी छोडछाड मामले में आरोपियों की गिरफतार करने की एवज में 20,000/-रू0 बतौर रिश्वत की मांग की जा रही है।

Haryana Crime News: टेलीग्राम पर पैसे कमाने का लालच बना जाल शिक्षा विभाग के कर्मचारी से बड़ी ठगी
Haryana Crime News: टेलीग्राम पर पैसे कमाने का लालच बना जाल शिक्षा विभाग के कर्मचारी से बड़ी ठगी

शिकायतकर्ता की शिकायत पर ए.सी.बी, करनाल की टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये आरोपी एस.आई. राजकुमार (तफतीशी अधिकारी), थाना बरौदा, जिला सोनीपत को थाना बरौदा परिसर से शिकातयकर्ता राजेन्द्र सिंह द्वारा दी गई रिश्वत राशी 20,000/- रूपये लेते हुए रंगे हाथो गिरफ्तार किया। इस सम्बन्ध में थाना भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, रोहतक में अभियोग दर्ज किया गया है। यह पूरी कार्यवाही गवाहो के समक्ष पूरी पारदर्शिता के साथ की गई।

Back to top button