बड़ी खबर : हरियाणा के इस शहर में सूटकेश से युवक की डेडबाड़ी बरामद
सत्य खबर, फरीदाबाद: अंबाला कैंट में एक किशोर की डेडबॉडी सूटकेस में मिली है। इसकी सूचना मिलने के बाद पड़ाव थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आगामी जांच में जुटी गई। पुलिस को फोन पर सूचना मिली थी कि पड़ाव थाना एरिया के अंतर्गत दुधला मंडी में एक किशोर की सूटकेस में लाश पड़ी है।
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यह किशोर 3 दिन से लापता था। उसकी उम्र 14 साल है। किशोर की पहचान गौरव निवासी हिमतपुरे के रूप में हुई है। लोगों को सूटकेट एक होंडा सिटी गाड़ी में मिला जिसमें किशोर की लाश थी। आसपास मौजूद लोगों ने पुलिस को बताया है कि यह गाड़ी आज सुबह 9 बजे के करीब दूधला मंडी में खड़ी पाई गई। गाड़ी से बदबू आ रही थी। जब इसे खोलकर देखा तो मामला संगीन था। इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया।
पड़ाव थाना प्रभारी दिलीप कुमार, DSP रजत गुलिया समेत फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम मौके पर पहुंच कर साक्ष्य जुटा रही है। पुलिस ने गाड़ी से एक डायरी, अलग-अलग बैंक की पासबुक, पानी की बोतल, कांच का गिलास, चश्मा समेत अन्य संदिग्ध सामान कब्जे में लिया है।