ताजा समाचार

बड़ी खबर : दिल्ली मेंं आम आदमी पार्टी के इस मंत्री ने दिया इस्तीफा,जानिए वजह

सत्य खबर,नई दिल्ली । 

दिल्ली के शराब घोटाले में फंसी आम आदमी पार्टी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. अब दिल्ली सरकार में मंत्री राज कुमार आनंद ने अपने पद और पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. वह दिल्ली में समाज कल्याण मंत्रालय संभालते थे. हाल ही में राजकुमार आनंद के घर ED की रेड पड़ी थी.

राजकुमार आनंद का आम आदमी पार्टी से इस्तीफा बड़ा झटका माना जा रहा है. वह पटेल नगर से विधायक हैं.इस्तीफे के बाद राजकुमार आनंद ने कहा कि आज बहुत व्यथित हूं, राजनीति बदलेगी तो देश बदलेगा. आम आदमी पार्टी पर बहुत बड़ा आरोप लगा है. इसीलिए मैं इस पार्टी, सरकार और मंत्री पद से इस्तीफा दे रहा हूं.

राजकुमार आनंद ने इस्तीफे का ऐलान करने से एक घंटे पहले ही राज्यसभा सदस्य संजय सिंह का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म X पर पोस्ट किया था. इस वीडियो में संजय सिंह तिहाड़ जेल प्रशासन पर केंद्र सरकार के दबाव में काम करने का आरोप लगा रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने अपने प्रोफाइल पर भी अभी तक अरविंद केजरीवाल की फोटो लगा रखी है.

Back to top button